Monday, January 25, 2021

नस्लवाद का विरोध करने वाले फैन से मिलना चाहते हैं अश्विन, फैंस कर रहे तारीफ January 24, 2021 at 10:39PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन () ने उस भारतीय फैन से मिलने की इच्छा जताई है जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट (India vs Australia Sydney Test) के दौरान कथित रूप से नस्लीय टिप्पणी और एक सुरक्षा अधिकारी द्वारा दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक कृष्णा कुमार () नाम का यह भारतीय फैन एनएसडब्ल्यू में लीगल पर्सनल से इसके खिलाफ ऑफिशियल शिकायत के लिए मिला था। कुमार ने आरोप लगाया है कि सुरक्षा अधिकारी ने उनके एक बैनर पर सवाल खड़े करते हुए उन्हें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से वापस जाने के लिए कहा। 'प्रतिद्वंद्विता अच्छी है, नस्लवाद नहीं' कुमार के मुताबिक उस बैनर पर नस्लवाद के खिलाफ कुछ शब्द लिखे थे। उन्होंने बताया कि बैनर पर लिखा था, ' प्रतिद्वंद्विता अच्छी है, नस्लवाद नहीं। नस्लवाद नहीं दोस्त।' भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पर दर्शकों ने भद्दे कमेंट किए थे। कृष्णा ने कहा, ' सिक्योरिटी ऑफिशर ने कहा कि अगर आपको इसका हल चाहिए तो आप जहां से आए हैं वहां चले जाएं। उस अधिकारी ने जूनियर गार्ड से कहा कि मैं जब भी ग्राउंड पर आऊं तो मेरी पूरी जांच की जाए।' इसको लेकर इस फैन ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से बात भी की थी और कहा कि मेरे लिए यह अनुभव बेहद डरावना था। अश्विन ने इससे जुड़ी एक खबर को शेयर करते हुए भारतीय फैन से बात करने की इच्छा जताई है। अनुभवी स्पिन गेंदबाज अश्विन ने ट्वीट किया, ‘कृष्णा कुमार मैं आप तक कैसे पहुंच सकता हूं? शाबाश।' इसके साथ ही उन्होंने तालियां बजाने वाला इमोजी शेयर की है। सिडनी टेस्ट के चौथे दिन खेल को कुछ समय के लिए रोकना भी पड़ा पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए सिराज (Mohmmed Siraj) के अलावा बुमराह () को भी लगातार दो दिन दर्शकों की नस्लीय टिप्पणियों का शिकार होना पड़ा। सिडनी में चौथे दिन तो कुछ देर खेल रोकना भी पड़ा जब भारतीय टीम ने अंपायरों से शिकायत की। इसके बाद छह दर्शकों को मैदान से निकाल दिया गया और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने माफी मांगी।

No comments:

Post a Comment