Monday, January 25, 2021

डिकवेला ने की स्लेजिंग की कोशिश, मिला करारा जवाब January 25, 2021 at 04:53PM

गॉल क्रिकेट में स्लेजिंग आम बात हो गई है। मौजूदा समय में खिलाड़ी छींटाकशी को खेल का हिस्सा मानने लगे हैं। किसी खिलाड़ी की एकाग्रता भंग करने के लिए वह मैच के दौरान उनपर छींटाकशी करने लगते हैं। अब उनकी बातें स्टंप माइक में रिकॉर्ड होने लगी हैं जिसका वीडियो कुछ ही समय बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाता है। डिकवेला ने सिबले की एकाग्रता भंग करने की कोशिश की श्रीलंका और इंग्लैंड () के खिलाफ टेस्ट मैच में ऐसा ही वाकया देखने को मिला। श्रीलंकाई विकेटकीपर () इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर लगातार छींटाकशी करने की कोशिश की जब वे बल्लेबाजी कर रहे थे। डिकवेला इंग्लैंड की दूसरी पारी में जब ओपनर () बैटिंग कर रहे थे उस समय वे उनकी एकाग्रता भंग करने की कोशिश की। श्रीलंकाई विकेटकीपर ने इंग्लिश ओपनर से पूछा ये सवाल सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच की चौथी पारी में जब इंग्लैंड की टीम छोटे लक्ष्य का पीछा कर रही थी तब डिकवेला लगातार सिबले को कुछ ना कुछ कहे जा रहे थे। स्टंप माइक में डिकवेला की बात जो रिकॉर्ड हुई उसमें वह सिबले से पूछ रहे थे कि क्या वह भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में ओपनिंग करेंगे? इसपर सिबले ने कहा, ' मुझे नहीं पता क्योंकि मौजूदा सीरीज मेरे लिए अच्छी नहीं रही। डिकवेला और सिबले के बीच बातचीत का ये वीडियो किसी फैन ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपलोड किया है जो कुछ ही समय में वायरल हो गया। इंग्लैंड ने 2-0 से किया टेस्ट सीरीज पर कब्जा सिबले के लिए श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 56 रन बनाने से पहले तीन पारियों में 4, 2 और शून्य रन बनाए थे। सिबले ने जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के साथ दूसरे विकेट के लिए 45 जबकि जोस बटलर (Jos Buttler) के साथ नाबाद 75 रन जोड़े। इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। मेहमान टीम ने सीरीज का पहला टेस्ट 7 विकेट से जीता था।

No comments:

Post a Comment