Monday, January 25, 2021

जयवर्धने ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत की संभावनाओं पर दिया बड़ा बयान January 25, 2021 at 06:44PM

नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड () के बीच 5 फरवरी से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। सीरीज के शुरुआती दोनों टेस्ट चेन्नै में खेले जाएंगे। दिग्गजों की मानें तो ये सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है। भारत ने हाल में ऑस्ट्रेलिया में मेजबान टीम को 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी है वहीं इंग्लैंड ने श्रीलंका को उसके घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीनस्वीप किया है। ऐसे में दोनों टीमों का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। श्रीलंका के पूर्व कप्तान () का कहना है कि इंग्लैंड की टीम ने काफी अच्छी तैयारी की है जो भारत के खिलाफ चुनौती पेश कर सकती है। श्रीलंका के इस दिग्गज ने कहा कि बेन स्टोक्स (), जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) और स्पिन डिपार्टमेंट में डॉम बेस (Dom Bess) और जैक लीच भारत के खिलाफ इंग्लैंड को मजबूती प्रदान करेंगे। 'रोमांचक सीरीज होने वाली है' इंग्लैंड ने श्रीलंका को दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में 6 विकेट से हराकर मेजबान टीम का सूपड़ा साफ किया। स्काई स्पोर्टस से बातचीत में जयवर्धने ने कहा, ' मुझे लगता है कि ये रोमांचक सीरीज होने वाली है और खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण होगी। यही क्रिकेट है। आपको बाहर जाकर टेस्ट सीरीज जीतनी होती है।' श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में बेन स्टोक्स को आराम दिया गया था। भारत के खिलाफ सीरीज में उनकी वापसी हो रही है। जयवर्धने ने स्टोक्स के बारे में कहा, 'बेन स्टोक्स के आने से इंग्लैंड को बड़ा फायदा होगा। उनके टॉप आर्डर में एक बांए हाथ के बल्लेबाज के आने से अनुभव बढ़ेगा जो काफी अहम होगा। यदि रोरी बर्न्स ओपन करते हैं तो उनके लिए ये चैलेंज होगा। उन्होंने पिछले कुछ समय से ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है। इस सीरीज में जॉनी बेयरस्टो ने जिस तरह की बल्लेबाजी की है और वह भारत के खिलाफ नहीं खेलेंगे इससे मैं निराश हूं। उन्हें टीम के साथ होना चाहिए।' तीसरा टेस्ट डे नाइट खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच डे नाइट (Day Night Test) खेला जाएगा। चार मैचों की सीरीज के बाकी बचे दो मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे। बकौल जयवर्धने, ' जोफ्रा आर्चर अपनी पेस से कुछ करेंगे। खासतौर पर स्लोअर विकेट पर। मुझे लगता है कि ओवरऑल इंग्लैंड की तैयारी बहुत अच्छी है। डॉम बेस और जैक लीच (Jack Leech) को यहां सीखने को मिलेगा। उनके लिए भारत में बड़ी चुनौती होगी' कोविड-19 के बाद पहली बार भारत में कोई टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

No comments:

Post a Comment