Monday, January 25, 2021

ज्योफ्री बॉयकॉट बोले- सचिन तेंडुलकर के रेकॉर्ड को तोड़ सकता है यह इंग्लिश बल्लेबाज January 25, 2021 at 08:31PM

नई दिल्ली इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान () इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। रूट ने श्रीलंका (Sri Lanka vs England) के खिलाफ हाल में संपन्न दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 106.50 की औसत से सबसे अधिक कुल 426 रन बनाए। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 228 रन रहा। रूट की अगुआई में इंग्लैंड ने श्रीलंका को उसके घर में टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। 30 वर्षीय रूट टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा बतौर कप्तान दो डबल सेंचुरी जड़ने वाले वह इंग्लैंड के पहले कप्तान बन गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में रूट के नाम ओवरऑल 4 डबल सेंचुरी है। इस बेजोड़ प्रदर्शन को देख इंग्लैंड के पूर्व कप्तान () का कहना है रूट आने वाले समय में दिग्गज () के टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक कुल रन संख्या को पीछे छोड़ सकते हैं। द टेलीग्राफ में लिखे अपने कॉलम में बॉयकॉट ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि 30 वर्षीय रूट भारत के सचिन तेंडुलकर को पीछे छोड़ देंगे। नवंबर 2013 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में कुल 15921 रन बनाए हैं। बॉयकॉट ने लिखा, ' इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने के डेविड गॉवर (David Gower), केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) और मेरे रनों को आप भूल जाएं। जो रूट में वो क्षमता है जो 200 टेस्ट खेल सकते हैं यहां तक की वह सर्वाधिक सचिन तेंडुलकर के रनों को भी पीछे छोड़ सकते हैं। रूट अभी 30 साल के हैं। उन्होंने अभी तक 99 टेस्ट मैचों में 8249 रन बनाए हैं। भविष्य में यदि उन्हें कोई बड़ी इंजुरी नहीं होती है तो इसमें कोई शक नहीं कि वह सचिन के ऑलटाइम सबसे अधिक 15,921 रन को पीछे छोड़ दें।' मॉडर्न क्रिकेट के फैब फोर में भारत के विराट कोहली (),ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (), न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) और रूट शामिल हैं। 32 वर्षीय कोहली के नाम 87 टेस्ट मैचों में 7318 रन हैं जबकि 31 साल के स्मिथ ने 77 टेस्ट मैचों में 7540 रन बनाए हैं। 30 साल के केन विलियमस के नाम 83 टेस्ट मैचों में अभी तक 7115 रन बनाए हैं।

No comments:

Post a Comment