Monday, January 25, 2021

India vs England: टेस्ट सीरीज से पहले ही शुरू हो जाएंगी इंग्लैंड की मुश्किलें January 24, 2021 at 08:21PM

लंदन इंग्लैंड की टीम को श्रीलंका दौरा समाप्त होने के बाद भारत पहुंचने पर छह दिन तक क्वॉरनटीन पर रहना पड़ेगा और इस कारण उसकी टीम को पांच फरवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व अभ्यास के लिए केवल तीन दिन का समय मिलेगा। ‘द टेलीग्राफ’की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड की टीम बुधवार को चेन्नै पहुंचेगी जहां चार मैचों की सीरीज के पहले दो मैच खेले जाएंगे। चेन्नै पहुंचने पर टीम को छह दिन कड़े क्वॉरनटीन में बिताने होंगे। श्रीलंका दौरे पर नहीं जाने वाले बेन स्टोक्स (Ben Stokes), जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) और रोरी बर्न्स रविवार की रात को ही भारत पहुंच गए और उन्हें होटल में क्वॉरनटीन पर रहने के बाद अभ्यास के लिए पांच दिन का समय मिलेगा। सभी खिलाड़ियों का कोविड-19 के लिये छह दिन में तीन बार परीक्षण किया जाएगा। इंग्लैंड के खिलाड़ियों को श्रीलंका पहुंचने पर 48 घंटे बाद अभ्यास की अनुमति मिल गई थी। इंग्लैंड के खिलाड़ियों में से केवल मोईन अली (Moeen Ali) को आगमन पर पॉजीटिव पाया गया था। भारत महामारी के बीच पहली इंटरनैशनल सीरीज का आयोजन करेगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के लिये इसका सहज आयोजन महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे वह इंडिनय प्रीमियर लीग (IPL) को स्वदेश में आयोजित कर सकता है। आईपीएल 2020 संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था। सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैच 24 फरवरी से अहमदाबाद में खेले जाएंगे। यह सीरीज जैव सुरक्षित वातावरण में खेली जानी है जो कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। ऑस्ट्रेलिया में शानदार जीत से भारत अभी तालिका में शीर्ष पर है।

No comments:

Post a Comment