Monday, January 25, 2021

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल टला, 18 जून से होने की उम्मीद January 25, 2021 at 02:37AM

नई दिल्लीवर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल को लेकर बड़ी खबरें आ रही हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट की मानें तो टूर्नमेंट का फाइनल 18 से 22 जून तक खेला जाएगा। इसकी पहले डेट 10 से 14 जून थी। हालांकि, आईसीसी की ओर से इस पर कोई ऑफिशल बयान नहीं आया है। रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नमेंट का फाइनल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सीजन के बाद खेला जाएगा, जिसका शेड्यूल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी तक जारी नहीं किया है। भारत है टॉप परब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया का 3 विकेट से हराने के साथ ही भारत ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। भारतीय टीम ने कमाल का जज्बा दिखाते हुए जीत के लिए 328 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया है। देखें- कितनी टीमेंआईसीसी रैंकिंग में चोटी की नौ टीमें इस टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। ये टीमें हैं- भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज, बांग्लादेश, न्यू जीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया। जिन मैचों में आयरलैंड और अफगानिस्तान शामिल होंगे उन्हें टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं होंगे। क्या होगा अगर फाइनल ड्रॉ या टाइ रहेअगर फाइनल टाइ या ड्रॉ रहता है तो दोनों टीमों को जॉइंट विजेता घोषित किया जाएगा। हालांकि प्लेइंग कंडीशंस में रिजर्व डे का भी विकल्प मौजूद है। ऐसा तभी होगा जब पांचों दिन के कुल खेल समय का नुकसान हुआ हो। टेस्ट मैच में खेल का कुल समय 30 घंटे (छह घंटे रोज) है। रिजर्व डे तभी खेल में आएगा अगर नियमित दिनों के अंतर्गत हुए नुकसान की उसी दिन भरपाई न कर ली जाए। उदाहरण के लिए, अगर बारिश के कारण किसी दिन एक घंटे का खेल नहीं हो पाता और उसी दिन अंत में उसकी भरपाई कर लेते हैं तो उसे किसी तरह का नुकसान नहीं मानते हैं। लेकिन बारिश के कारण पूरे दिन के खेल का नुकसान हो जाता है और बाकी चार दिनों में आप सिर्फ तीन घंटों के खेल की भरपाई कर पाते हैं तो रिजर्व डे में मैच जाएगा।

No comments:

Post a Comment