Wednesday, March 18, 2020

भारत से गए SA क्रिकेटर्स 14 दिन घर में बंद March 18, 2020 at 01:38AM

नई दिल्ली भारत में वनडे सीरीज खेलने आई साउथ अफ्रीका की टीम सीरीज रद्द होने के बाद अपने घर लौट चुकी है और अब खिलाड़ियों को कोराना वायरस के चलते खुद को अगले 14 दिनों तक क्वारंटाइन (एकांतवास) में रखना होगा। दुनिया भर में कोविड- 19 महामारी तेजी से अपने पांव पसार रही है। ऐसे में क्रिकेट साउथ अफ्रीका भी अपने खिलाड़ियों के साथ किसी तरह को जोखिम नहीं लेना चाहता और उसने खिलाड़ियों को सेल्फ क्वारंटाइन के लिए बोला है। साउथ अफ्रीका क्रिकेट के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. शुएब मांजरा ने बताया, 'खिलाड़ियों को अगले 14 दिन के लिए खुद ही क्वारंटाइन में जाने के लिए बोला गया है और अगर किसी खिलाड़ी में इस घातक वायरस के लक्षण दिखेंगे तो उनकी जांच की जाएगी।' उन्होंने कहा, 'हमने खिलाड़ियों को सलाह दी है कि वह अगले 14 दिनों तक खुद को सामाजिक दायरे से दूर रखें। मैं मानता हूं कि उन्हें सुरक्षित रखने के लिए यह सही गाइडेंस है। इस बीच हम यह भी ख्याल रखेंगे कि सभी सदस्य तय प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन कर रहे हैं या नहीं।' साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर 3 वनडे मैचों के लिए आई थी। सीरीज का पहला वनडे मैच (12 मार्च) बारिश की भेंट चढ़ गया था और बाकी के दो वनडे मैचों को कोरोना वायरस के घातक रूप अख्तियार करने के चलते रद्द घोषित कर दिया गया था। इसके बाद मंगलवार को अफ्रीकी टीम कोलकाता से दुबई के रास्ते स्वदेश रवाना हो गई।

No comments:

Post a Comment