Wednesday, March 18, 2020

BCCI कटौती- अब बिजनस क्लास सबके लिए नहीं March 18, 2020 at 12:55AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड () अब कॉस्ट कटिंग में जुट गया है। पूर्व भारतीय कप्तान की अध्यक्षता में काम रहा दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड अब अपने खर्चों पर लगाम लगाने के प्रयास में जुट गया है। हाल ही में बोर्ड ने आईपीएल टीमों को मिलने वाले इनाम की राशि में 50 फीसदी की कटौती की थी और अब कटौती की अगली कैंची अपने अधिकारियों की हवाई यात्राओं पर लगाई है। दुनिया भर में आर्थिक मंदी जारी है और ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी अपने खर्चों को सीमित करने में जुट गया है। अंग्रेजी दैनिक 'द इंडियन एक्सप्रेस' की एक खबर के मुताबिक बोर्ड ने अपने ज्यादातर अधिकारियों की घरेलू उड़ानों के लिए बिजनस क्लास की श्रेणी पर रोक लगा दी है। बीसीसीआई के ने निर्णय के अनुसार अब सिर्फ सीनियर और जूनियर टीम के चीफ सिलेक्टर ही घरेलू उड़ानों के लिए बिजनस क्लास में सफर कर पाएंगे। यहां तक कि अब बीसीसीआई के महाप्रबंधकों को भी इकॉनमी क्लास में ही सफर करना होगा। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह का मानना है कि अगर घरेलू उड़ानों के लिए बिजनस क्लास श्रेणी की यात्राओं में कमी की जाए तो इससे बोर्ड काफी सारा पैसा बचाया जा सकता है। हलांकि फ्लाइट्स की यात्रा में लगने वाला समय अगर 7 घंटे से ज्यादा का है, तब अधिकारी बिजनस क्लास श्रेणी में यात्रा कर सकते हैं। अगर फ्लाइट में यात्रा का समय 7 घंटे से कम का है, तब बाकी के अन्य चयनकर्ताओं (चीफ सिलेक्टर के अलावा) को भी इकॉनमी श्रेणी में यात्रा करनी होगी। बीसीसीआई के इस नए नियम का अर्थ यह है कि अब सिर्फ सुनील जोशी और आशीष कपूर, जो सीनियर और जूनियर सिलेक्शन कमिटी के चीफ हैं, उन्हें ही बिजनस क्लास में सफर करने की इजाजत है। सीनियर पुरुष टीम की चयनसमिति की बात करें, तो इस चयनसमिति में सुनील जोशी के अलावा सरनदीप सिंह, हरविंदर सिंह, देवांग गांधी और जतिन परांजपे का नाम शामिल है, जबकि आशीष कपूर के नेतृत्व वाली जूनियर चयनसमिति में उनके अलावा देबाशीष मोहंती, अमित शर्मा, ज्ञानेंद्र पांडे और राकेश पारीख का नाम शुमार है। महिला क्रिकेट टीम की चयन समिति की अगर बात करें, तो बीसीसीआई को नई चयन समिति का चुनाव करना है क्योंकि इससे पहले वाली महिला टीम की चयनसमिति का हाल ही में कार्यकाल खत्म हुआ है।

No comments:

Post a Comment