Wednesday, March 18, 2020

निदाहास ट्रोफी में आज ही- दिनेश कार्तिक ने जड़ा था विजयी सिक्स March 18, 2020 at 02:22AM

नई दिल्ली श्रीलंका में खेली गई का फाइनल मैच और मैच की अंतिम गेंद पर दिनेश कार्तिक का वह सिक्स आपको अच्छे से याद तो होगा ही। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने सौम्य सरकार की गेंद पर आज ही के दिन वह ऐतिहासिक छक्का जड़ा था। कार्तिक ने यहां महज 8 गेंदों पर 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 29 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। भारत को मैच की अंतिम गेंद पर जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और कार्तिक यहां स्ट्राइक पर थे। छक्का जड़ने से पहले ही कार्तिक काफी कॉन्फिडेंस में दिख रहे थे। स्ट्राइक लेने से पहले वह पिच के करीब घुटनों के बल बैठकर खुद को एकाग्रचित कर रहे थे और जैसे ही उन्होंने स्ट्राइक ली तो भारत की झोली में असंभव सी लग रही जीत डाल दी। बीसीसीआई ने भी आज अपने अधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर इस लम्हे को याद किया है। इस मौके पर बोर्ड ने कार्तिक का एक विडियो शेयर किया है, जिसमें वह इस पारी और अपने छक्के की बात कर रहे हैं। मैच की अंतिम बॉल पर सिक्स लगता देख न सिर्फ सौम्य सरकार बल्कि पूरी बांग्लादेश की टीम हैरान-परेशान थी। उसके कुछ खिलाड़ियों की तो आंखों से आंसू भी निकल गए थे क्योंकि बांग्लादेश की टीम इस टी20 त्रिकोणीय सीरीज का सिर्फ एक मैच ही नहीं हारी थी बल्कि वह यहां से निदाहास ट्रोफी की चैंपियन बनने से भी चूक गई। कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में जीत के बाद मैन ऑफ द मैच रहे दिनेश कार्तिक ने कहा थी, 'मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। टीम के युवा खिलाड़ियों ने इस टूर्नमेंट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। हमनें पूरे टूर्नमेंट में अच्छा क्रिकेट खेला। अगर हम फाइनल मुकाबला नहीं जीतते तो टूर्नमेंट में हमारे खेल के साथ न्याय नहीं होता।' सौम्य सरकार की गेंद पर छक्का लगाकर भारत को असंभव सी लगने वाली जीत दिला दी। कार्तिक ने महज 8 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 29 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

No comments:

Post a Comment