Tuesday, March 17, 2020

T20 वर्ल्ड कप तय समय पर हो, CA कर रहा प्लानिंग March 17, 2020 at 12:11AM

सिडनीएक ओर जहां लगातार कोरोना वायरस की वजह से लगातार खेल टूर्नमेंट्स रद्द हो रहे हैं तो दूसरी ओर (CA) का आयोजन तय समय पर ही करने की प्लानिंग कर रहा है। इसके बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ केविन रॉबर्ट्स ने बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'हम हम्मीद कर रहे हैं कि कुछ ही सप्ताह या महीने में सभी खेल अपने तय समय पर होने लगेंगे।' उन्होंने कहा, 'हममें से कोई भी इसके लिए तैयार नहीं था और कोई भी नहीं जानता है कि ऐसे वक्त में क्या करना चाहिए।' बता दें कि क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन 24 अक्टूबर से होना है, जबकि क्वॉलिफायर 18 से 23 अक्टूबर तक होने हैं। टूर्नमेंट का फाइनल 15 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर तय किया गया है। उन्होंने टूर्नमेंट के बारे में कहा, 'हम प्लान कर रहे हैं कि 15 नवंबर को फाइनल फुल हाउस हो।' क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख केविन रॉबटर्स ने सुझाव दिया है कि सामुदायिक क्रिकेट पर भी रोक लगनी चाहिए। ऑस्ट्रेलिया में अब तक कोरोना वायरस के 400 मामले आ चुके हैं, जिसमें पांच लोग मारे जा चुके हैं। कोरोना वायरस से पूरी दूनिया में 175,000 लोग इन्फेक्टेड हैं, जबकि लगभग 7 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है। साउथ अफ्रीका का भारत दौरा भी एक वनडे के बाद खत्म कर दिया गया था। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज भी रद्द कर दी गई थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस के कारण अपना घरेलू शेफील्ड शील्ड टूर्नमेंट रद्द कर दिया जिसमें न्यू साउथ वेल्स को चैंपियन घोषित किया गया। टूर्नमेंट के आखिरी दौर के मुकाबले पहले ही रद्द कर दिये गए थे। नौ दौर में आगे रही न्यू साउथ वेल्स को विजयी घोषित किया गया।

No comments:

Post a Comment