Tuesday, March 17, 2020

कोरोना का प्रकोप: अगर IPL 2020 रद्द हुआ तो क्या? March 16, 2020 at 08:56PM

के. श्रीनिवास राव, मुंबईमहामारी घोषित हो चुके लगातार दुनियाभर में पांव पसार रहा है। खौफ की वजह से तमाम टूर्नमेंट या तो स्थगित हो रहे हैं या फिर रद्द हो रहे हैं। इस तरह से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग () को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में इस टूर्नमेंट के आयोजन पर भी खतरा मंडरा रहा है। अगर यह टूर्नमेंट नहीं होता है तो बीसीसीआई को सीधे लगभग 4 हजार करोड़ रुपये का नुकसान होगा। हालांकि, क्या होगा यह तो आने वाले समय में पता चलेगा, लेकिन जो भी होगा उससे नुकसान होना तय है। आइए जानें, नुकसान किस तरह के हो सकते हैं... इन बातों की है संभावना A- अगर सबकुछ ठीक रहा तो मध्य अप्रैल से जून के पहले सप्ताह के बीच 60 मैचों का टूर्नमेंट हो सकता है। B- एक छोटा आईपीएल आयोजित किया जाता है (दिनों की संख्या और मैच कम हो जाते हैं, लेकिन टूर्नमेंट आयोजित किया जाता है)। C- मामला ऐसा ही रहता है और टूर्नमेंट रद्द हो जाता है। इनमें से कुछ भी हो एक बात जो निश्चित है वह यह है कि नुकसान होगा ही। यदि विकल्प 'पहला' लागू होता है, तो नुकसान न्यूनतम होगा। मुख्य रूप से पर्याप्त प्राइम-टाइम स्पेस की कमी की वजह से ब्रॉडकास्टर का विज्ञापन राजस्व प्रभावित होगा। एक बात तो साफ है कि दर्शकों की उम्मीद तो कम ही है, जो बड़ा नुकसान पहुंचाएगा। बीसीसीआई, फ्रैंचाइजी, क्रिकेटर्स, मैच अधिकारी, सहयोगी स्टाफ, ग्राउंड्समैन और अन्य कामकाजी हाथ इसके प्रति प्रतिरक्षित रहेंगे। यदि विकल्प 'बी' लागू होता है, तो नुकसान मामूली से अधिक होगा और क्रिकेटरों सहित कई हितधारकों को प्रभावित करेगा। बता दें कि ब्रॉडकास्टर ने पहले ही इस सीजन के लिए 90% विज्ञापन स्टॉक बेच दिया है। ऐसी स्थिति में उसे वापस करना होगा। सिनेमा हॉल और अन्य सार्वजनिक स्थान बंद रहेंगे तो स्टेडियम खाली ही रहेंगे ऐसे में प्रायोजक केंद्रीय और स्थानीय समानांतर क्षेत्रों में उपलब्ध (प्रायोजन) स्लॉट को हथियाने की कोशिश करेंगे, जैसे- टेलीविजन और इंटरनेट। तीसरा विकल्प लागू होना अधिक निराशाजनक होगा। इस बारे में कुछ स्टेकहोल्डर्स का कहना है कि अभी की बात करें तो भयानक तरीके से यह वायरस फैल रहा है। हम सभी को पता है क्या दाव पर लगा है। यहां सिर्फ एक बात की उम्मीद की जा सकती है जो खुद 'उम्मीद' है। कितना लगा है दांव पर विकल्प A: ब्रॉडकास्टर स्टार इंडिया और प्रायोजकों का केंद्रीय पूल (प्रमुख प्रायोजक विवो के नेतृत्व में) सामूहिक रूप से प्रति वर्ष लगभग 4,000 करोड़ रुपये (लगभग: स्टार 3,300 करोड़ रुपये, वीवो 439 करोड़ रुपये, अन्य केंद्रीय प्रायोजक 250-300 करोड़ रुपये) लाते हैं। अगर टूर्नमेंट पूरा होता है तो केंद्रीय पूल को बड़ा नुकसान नहीं होगा। बीसीसीआई और फ्रैंचाइजी अनुबंधित हैं, जो इस पैसे को 50-50 के अनुपात में साझा करती हैं। टूर्नमेंट पूरा होने पर खिलाड़ियों को फ्रैंचाइजी पूरा भुगतान करेंगी (जो प्रति फ्रैंचाइजी का पर्स कैप 85 करोड़ रुपये है)। मैच अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों को पूरा भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा फ्रैंचाइजियों को लोकल रेवेन्यू पूल (गेट मनी को छोड़कर जो प्रति गेम 2.5 से 4 करोड़ रुपये प्रति स्थल के हिसाब से नुकसान हो सकता है) और इवेंट-मैनेजमेंट एजेंसियों जैसे आईएमजी (लगभग 25 करोड़ रुपये) का भी भुगतान करना होगा। विकल्प B: आईपीएल के मैचों की संख्या कम होने की स्थिति में ब्रॉडकास्टर्स और बीसीसीआई को यह देखना होगा कि टूर्नामेंट का संचालन कैसे होता है। कितने मैच खेले जाते हैं, इसके आधार पर सभी स्टेकहोल्डर्स को भुगतान करना होगा। ऐसे में खिलाड़ियों को प्रोरेट मिलेगा। विकल्प C: अगर टूर्नमेंट नहीं होता है तो बीसीसीआई का भारी नुकसान होगा। ब्रॉडकास्टर स्टार इंडिया को विज्ञापन और डिस्ट्रिब्यूशन से कोई आमदनी नहीं होगी। इसका सीधा सा मतलब है कि वह लगभग 3300 करोड़ रुपये का भुगतान बीसीसीआई को नहीं करेगा। ऐसे ही विवो 439 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं करेगा, केंद्रीय प्रायोजक 250-300 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं करेंगे। और फ्रैंचाइजी को केंद्रीय राजस्व पूल से कुछ भी नहीं मिलेगा, जिसका अर्थ है कि खिलाड़ियों (8 टीमों के हिसाब से 85 करोड़ रुपये का 8 गुणा) का भुगतान फ्रैंचाइजी द्वारा नहीं किया जाएगा। BCCI इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों, मैच-अधिकारियों और विदेशी खिलाड़ियों के बोर्ड (10% भागीदारी शुल्क) का भुगतान नहीं करेगी। फ्रैंचाइजी स्थानीय राजस्व पूल से नहीं कमाएंगे जैसे कि जर्सी प्रायोजन और विज्ञापन।

No comments:

Post a Comment