Tuesday, March 17, 2020

ओलिंपिक तैयारी को छोड़कर बाकी खेल शिविर स्थगित March 16, 2020 at 10:42PM

नई दिल्लीसरकार ने के संक्रमण से फैली महामारी को देखते हुए ऐथलीटों के सभी राष्ट्रीय शिविरों को अगले आदेश तक स्थगित करने की मंगलवार को घोषणा की हालांकि तोक्यो ओलिंपिक की तैयारी कर रहे ऐथलीटों के प्रशिक्षण शिविर जारी रहेंगे। खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र और भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षण केंद्र भी स्थगित रहेंगे। रिजिजू ने ट्वीट किया, ‘कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर भारतीय खेल प्राधिकरण ने निर्णय लिया है कि ओलिंपिक 2020 की तैयारी कर रहे ऐथलीटों के प्रशिक्षण शिविरों को छोड़ कर, शेष सभी राष्ट्रीय शिविर स्थगित रहेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘अगले आदेश तक राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र तथा भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षण केंद्रों में अकादमिक प्रशिक्षण भी स्थगित रहेंगे।’

No comments:

Post a Comment