Tuesday, March 17, 2020

कैसे होगा ओलिंपिक? डेप्युटी चीफ को भी कोरोना March 17, 2020 at 02:47AM

तोक्यो (JOC) के उपप्रमुख ने मंगलवार को कहा कि उन्हें कोरोना वायरस हो गया है। मंगलवार को ताशिमा का कोरोना वायरस कोविड- 19 पॉजिटिव पाया गया। ओलिंपिक कमिटी के उपप्रमुख के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं कि क्या जापान ओलिंपिक की सुरक्षित मेजबानी कर सकेगा? ताशिमा ने एक बयान में कहा, 'आज मेरी जांच का नतीजा पॉजिटिव आया है।' उन्होंने कहा, 'मुझे हल्का बुखार था। निमोनिया के लक्षण थे लेकिन अब मैं ठीक हूं। मैं डॉक्टरों की सलाह पर अमल करूंगा।' जापानी अधिकारी बार-बार दोहरा रहे हैं कि जुलाई अगस्त में होने वाले ओलिंपिक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि ओलिंपिक या तो रद्द होंगे या स्थगित। ताशिमा ने कहा कि वह 28 फरवरी से व्यावसायिक यात्रा पर थे और इस दौरान पहले बेलफास्ट गए और फिर एम्सटर्डम। उन्होंने कहा, 'वहां हर कोई गले मिल रहा था। हाथ मिला रहा था और गाल पर चुंबन दे रहा था।' इसके बाद वह अमेरिका गए और आठ मार्च को स्वदेश लौटे। चीन के वुहान से फैला कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेने को है। इसके कारण दुनिया भर में 7000 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग इससे प्रभावित हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के साथ-साथ सैकड़ों देश इसे महामारी करार दे चुके हैं। इसके खतरनाक वायरस के कारण दुनिया भर में लगभग सभी आयोजन और यहां तक कि प्रशिक्षण कार्यक्रम रदद् या स्थगित किए जा चुके हैं। इस साल होने वाले ओलिंपिक का मेजबान जापन भी इससे अछूता नहीं है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या जुलाई-अगस्त में तोक्यो में ओलिंपिक खेलों का आयोजन सम्भव हो सकेगा? अब जापान की ओलिंपिक कमिटी के उपप्रमुख को भी यह रोग हो चुका है। ऐसे में तोक्यो ओलिंपिक के आयोजन पर सवाल अब और भी गंभीर होने लगे हैं।

No comments:

Post a Comment