Friday, October 16, 2020

भुवी और इशांत चोटिल, AUS से टेस्ट सीरीज में कैसा होगा पेस अटैक? October 15, 2020 at 08:57PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के अंत में क्रिकेट सीरीज खेली जानी है, जो मार्च के बाद से टीम इंडिया का पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा होगा। चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन को टीम के पेस अटैक को लेकर जरूर पसीने छूट रहे होंगे क्योंकि भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा चोटिल चल रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम इस साल के अंत में बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी का बचाव करने उतरेगी लेकिन विराट सेना भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा के बिना ही इस दौरे पर जा सकती है। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पर भी अनिश्चितता है। मार्च के बाद से यह टीम इंडिया का पहला दौरा होगा। ऐसे में युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को मौका मिल सकता है।


IND vs AUS:भुवी और इशांत चोटिल, बोलिंग नहीं कर रहे हार्दिक, टेस्ट सीरीज में कैसा होगा टीम इंडिया का पेस अटैक?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के अंत में क्रिकेट सीरीज खेली जानी है, जो मार्च के बाद से टीम इंडिया का पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा होगा। चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन को टीम के पेस अटैक को लेकर जरूर पसीने छूट रहे होंगे क्योंकि भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा चोटिल चल रहे हैं।



​IPL में चोटिल हुए भुवी और इशांत
​IPL में चोटिल हुए भुवी और इशांत

भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा चोटिल हो गए हैं और आईपीएल के पूरे सीजन से हट गए हैं। भुवी को कूल्हे और जांघ में चोट है और आगामी सीरीज के लिए उनके फिट होने की संभावना नहीं लग रही है। इशांत ने रिब इंजरी हुई है, और उनका भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलना संदिग्ध लग रहा है। हार्दिक पंड्या ने अभी तक आईपीएल के 13वें सीजन में गेंदबाजी नहीं की है, क्योंकि वह पीठ की चोट से उबर रहे हैं।



​'हार्दिक लंबे फॉर्मेट के लिए तैयार नहीं'
​'हार्दिक लंबे फॉर्मेट के लिए तैयार नहीं'

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि पेस ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की बॉडी लंबे फॉर्मेट का दबाव नहीं झेल सकती है। हां, वह छोटे फॉर्मेट में जरूर फिट हो सकते हैं। हार्दिक की पिछले साल लंदन में सर्जरी हुई थी। ऐसी जानकारी मिली है कि मुंबई इंडियंस टीम में पूर्व भारतीय पेसर जहीर खान की निगरानी में अपने बोलिंग ऐक्शन में बदलाव करने की कोशिशों में जुटे हैं।



​नवदीप पर नजरें
​नवदीप पर नजरें

भुवी और इशांत आईपीएल के दौरान चोटिल हो चुके हैं। ऐसे में सभी की नजरें नवदीप सैनी पर लगी हैं, जो दिसंबर में शुरू होने वाली इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किए जा सकते हैं। इस सीरीज में तीन टी20 और तीन ही वनडे इंटरनैशनल मैच भी खेले जाने हैं।



​कार्तिक त्यागी को भी मिल सकता है मौका
​कार्तिक त्यागी को भी मिल सकता है मौका

यदि आईपीएल में गेंदबाजी को आधार बनाया गया तो यूपी के हापुड़ से ताल्लुक रखने वाले पेसर कार्तिक त्यागी को भी मौका मिल सकता है। हालांकि उनके पास अनुभव के नाम पर मात्र एक ही फर्स्ट क्लास मैच है लेकिन वह अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित कर चुके हैं। इतना ही नहीं, आईपीएल में उनकी गेंदबाजी की तारीफ दिग्गज सुनील गावसकर भी कर चुके हैं।



No comments:

Post a Comment