Friday, October 16, 2020

गेल की बल्लेबाजी देख बोले पूरन, मेरे लिये वो महानतम टी-20 खिलाड़ी है October 16, 2020 at 01:36AM

नई दिल्ली पंजाब के बल्लेबाज () ने कहा कि (Chris Gayle) की क्रीज पर मौजूदगी से टीम का आत्मविश्वास बढ़ता है और ‘यूनिवर्स बॉस’ के नाम से मशहूर इस धाकड़ क्रिकेटर ने किंग्स इलेवन पंजाब की इंडियन प्रीमियर लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पर मिली जीत के दौरान अर्धशतक जड़कर अपनी अहमियत साबित भी की। जनवरी के बाद पहला मैच खेल रहे थे गेलगेल जनवरी के बाद से अपना पहला मैच खेल रहे थे। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ धीमी शुरूआत के बाद अपनी 53 रन की पारी के दौरान पांच छक्के और एक चौका जड़ा जिससे किंग्स इलेवन पंजाब ने पांच मैचों में हार का क्रम तोड़ा। पूरन ने आईपीएल टी-20 डॉट कॉम पर मैच के बाद साथी मयंक अग्रवाल से कहा, ‘उसने धीमी शुरूआत की, जो स्वीकार्य है क्योंकि वह काफी लंबे समय बाद क्रिकेट खेल रहा था। उसने फिर दिखा दिया कि वह महानतम टी-20 बल्लेबाज क्यों है। उसे रन बनाते हुए देखना शानदार है। ’ क्रिस गेल जब क्रीज पर होते हैं तो मूड अलग होता हैवेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज ने साथ ही कहा कि जमैका का यह 41 साल का धुरंधर जब क्रीज पर होता है है तो खेमे के अंदर का माहौल ही अलग होता है। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिये वह महानतम टी-20 खिलाड़ी है। जब क्रिस बल्लेबाजी कर रहा होता है तो आप हमेशा महसूस करते हो कि आपके पास मैच जीतने का मौका है। जब वह क्रीज पर होता है तो खेमे के अंदर अलग ही मूड होता है। हम बतौर बल्लेबाज उस जैसे खिलाड़ी को क्रीज पर देखना चाहेंगे। ’

No comments:

Post a Comment