Friday, October 16, 2020

2016 सीजन के बाद गेंदबाज ने हर 28 गेंद के बाद वाइड फेंकी है;रसेल को हर 12वीं जबकि विलियम्सन को हर 62वीं गेंद पर वाइड मिलती है October 16, 2020 at 04:33PM

आईपीएल में रसेल, पंड्या और पोलार्ड बिग हिटर माने जाते हैं। इनके खिलाफ गेंदबाज पिटाई से बचने के लिए अतिरिक्त रन भी देते हैं। 2016 से गुरुवार तक हुए मैचों को देखें तो गेंदबाजों ने रसेल के खिलाफ हर 12वीं गेंद पर एक वाइड गेंद फेंकी जबकि विलियम्सन के सामने यह 62 गेंद है। ओवरऑल हर 28 गेंद के बाद ‌गेंदबाज एक वाइड गेंद फेंकता है। रसेल का स्ट्राइक रेट 186 का है, लेकिन 100 गेंद पर उन्हें 8 वाइड भी मिल जाती हैं।

डेथ ओवर में अधिक वाइड फेंकते हैं गेंदबाज

पावरप्ले में हर 28 गेंद पर एक वाइड फेंकी जाती है।‌ 7-15 ओवर में हर 34 गेंद पर और डेथ ओवर में हर 21 गेंद पर वाइड गेंद फेंकी जाती है। यानी अधिक रन रोकने के लिए प्रयास में गेंदबाज अतिरिक्त रन देते हैं।

मौजूदा सीजन में पोलार्ड का स्ट्राइक रेट सबसे अच्छा

इस बार 150+ रन बनाने वाले खिलाड़ियों के स्ट्राइक रेट की बात की जाए पोलार्ड 189 के साथ टाॅप पर हैं। डिविलियर्स (185) दूसरे, पूरन (177) तीसरे, जडेजा (168) चौथे, स्टोइनिस (162) पांचवें पर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल 2020 में हार्दिक पंड्या का वाइड फेंकने का औसत 13 बॉल पर है

No comments:

Post a Comment