Friday, October 16, 2020

कार्तिक ने केकेआर की छोड़ी कप्तानी, इरफान पठान बोले- बीच सीजन में ऐसा होना... October 16, 2020 at 01:05AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज (Dinesh Karthik) ने कोलकाता नाइड राइडर्स () की कप्तानी (KKR Captaincy News) छोड़ दी हैं। कार्तिक के इस फैसले ने सबको चौंका दिया है। सोशल मीडिया में भी इसको लेकर खासी बहस छिड़ी हुई है। कोई इस फैसले को सही समय पर लिया गया सही फैसला बता रहा है तो कोई कह रहा है कि कार्तिक केकेआर की नैय्या मझधार में फंसाकर निकल गए। भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। पठान ने लिखा है कि सीजन के बीच में कप्तानी में बदलाव होने से टीम के सदस्यों के लिए कभी भी आरामदायक स्थिति नहीं होती है। आशा है कि केकेआर की टीम यहां से नहीं भटगेगी। वे प्लेऑफ की दौड़ में बहुत आगे हैं! भारतीय महिला टीम की पूर्व खिलाड़ी रीमा मल्होत्रा का कहना है कि केकेआर की कप्तानी इयोन मॉर्गन को दिए जाने की तो खूब चर्चाएं हो रही हैं लेकिन सीजन के मिड सीजन में ऐसा क्यों। कोई बात नहीं अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कैसे केकेआर यहां से कैसे आगे बढ़ती है और दिनेश कार्तिक के पास बल्लेबाज के रूप में बहुत कुछ है करने के लिए। क्रिकेट के जानकरा रौनक कपूर का कहना है कि ईमानदारी से मेरे लिए ये कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। बहुत अच्छा फैसला। मॉर्गन को कप्तानी का अनुभव है। दिनेश कार्तिक को अब खुलकर बल्लेबाजी करनी चाहिए। क्रिकेटर मनोज तिवारी ने एक टीवी शो का लिंक शेयर करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि जो मैं 4 अक्टूबर को सोच रहा था वो सच साबित हुआ। दिनेश कार्तिक एक बल्लेबाजी की भूमिका में बहुत अच्छा करेंगे। टीम के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा, 'हम खुशकिस्मत हैं कि हमें डीके (दिनेश कार्तिक) जैसा नेतृत्वकर्ता मिला, जिन्होंने हमेशा टीम को पहले रखा। किसी के लिए भी इस तरह का फैसला लेना काफी मुश्किल होता है। हम खुद भी उनके इस फैसले से हैरान हैं, लेकिन उनकी इच्छाओं का सम्मान करते हैं।' सीजन में केकेआर के प्रदर्शन की बात करें तो उसने 7 में से 4 मैच जीते हैं और टीम 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में आरसीबी (10 अंक) से एक पायदान नीचे चौथे नंबर पर है। उसका आज ही यानी शुक्रवार को मुंबई इंडियंस से मुकाबला होना है।

No comments:

Post a Comment