Sunday, July 18, 2021

शिखर धवन बने भारत के सबसे उम्रदराज कप्तान, बदला 62 साल पुराना इतिहास July 17, 2021 at 11:02PM

कोलंबो भारत और श्रीलंका के बीच आज से तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज हो गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला चुना है। नियमित कप्तान विराट कोहली और मुख्य टीम के इंग्लैंड दौरे पर होने के कारण शिखर धवन भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं। बतौर कप्तान मैदान पर कदम रखते ही 'गब्बर' ने एक अनोखा रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इंडिया ए की अगुवाई कर चुके शिखर धवन को पहली बार सीनियर टीम की बागडोर संभालने का मौका मिला। बतौर कप्तान अपने पहले मैच में उनकी उम्र 35 साल 225 दिन है, इस तरह वह इंटरनेशनल मुकाबलों में भारत की कमान संभालने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए, इससे पहले 1959 में हेमू अधिकारी ने जब वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तानी की थी, तब उनकी उम्र 39 साल 190 दिन थी। सर्वाधिक उम्र में कप्तानी करने वाले भारतीय
हेमू अधिकारी 39 साल 190 दिन vs वेस्टइंडीज दिल्ली, 1959
वीनू मांकड़ 39 साल 264 दिन vs पाकिस्तान ढाका, 1955
सीके नायडू 36 साल 238 दिन vs इंग्लैंड लॉर्ड्स, 1932
विजय हजारे 36 साल 236 दिन vs इंग्लैंड दिल्ली, 1951
नवाब ऑफ पटौदी सीनियर 36 साल 98 दिन vs इंग्लैंड लॉर्ड्स, 1946
लाला अमरनाथ 36 साल 78 दिन vs ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन, 1947 (टेस्ट)
शनाका श्रीलंका के 10वें कप्तान दासुन शनाका पिछले चार वर्षों में टीम में 10वें कप्तान हैं। धनंजय डिसिल्वा और तेज गेंदबाज दुशमंत चमीरा को छोड़कर कोई भी ऐसा खिलाड़ी नजर नहीं आता है जो शिखर धवन की अगुआई वाली भारतीय टीम को कड़ी चुनौती दे सके। वर्ल्ड टी-20 के लिए अहम दौरायुवा खिलाड़ियों से सजी इस टीम के कई खिलाड़ियों पर बोर्ड की लंबे समय से निगाहें थीं। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे ये प्लेयर्स अगर इस सीरीज में चल गए तो खुद को वर्ल्ड कप के लिए बतौर दावेदार साबित कर सकते हैं। खुद कप्तान शिखर धवन पर भी खतरे की तलवार है। टीम में उनके अलावा तीन अन्य ओपनर्स भी हैं। श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडेय, हार्दिक पंड्या, नीतिश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, (उपकप्तान) दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।

No comments:

Post a Comment