Sunday, July 18, 2021

VIDEO: कोच राहुल द्रविड़ का गुरुमंत्र, मैच से ठीक पहले खिलाड़ियों में भरते दिखे जोश July 18, 2021 at 02:08AM

कोलंबो आज से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हुई तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम में दो नए चेहरों की एंट्री हुई। कोच राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन का स्वागत किया। मैच से ठीक पहले दोनों खिलाड़ियों को इंडिया की कैप भी सौंपी गई। इस दौरान हेड कोच ने इन खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। जहां कोच द्रविड़ कहते सुनाई दे रहे हैं, 'यह स्पष्ट रूप से एक बड़ी उपलब्धि है। परिवार में दो लोगों का स्वागत करना प्यार है। यह न केवल उनके लिए बल्कि उनके परिवारों के लिए भी खुशी का पल है।'

जन्मदिन पर डेब्यू करने वाले दूसरे भारतीयईशान किशन अपने जन्मदिन पर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान से पहले अपने जन्मदिन पर पदार्पण करने वाले भारतीय क्रिकेटर गुरशरण सिंह थे, उन्होंने आठ मार्च 1990 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ हैमिल्टन में अपना पहला और आखिरी वनडे खेला था। आठ मार्च 1963 को जन्में गुरशरण ने इस मैच में चार रन बनाए और उन्हें इसके बाद टीम से बाहर कर दिया गया था। ईशान और सूर्यकुमार के बीच अद्भुत संयोग ईशान का जन्म 18 जुलाई 1998 को पटना में हुआ और उन्होंने अब तक दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 60 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है, उन्होंने अपने पदार्पण मैच में ही 56 रन बनाए थे और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। संयोग से सूर्यकुमार यादव ने भी इंग्लैंड के ही खिलाफ उसी मैच में 14 मार्च को अहमदाबाद में टी-20 डेब्यू किया था, लेकिन तब उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, उन्होंने हालांकि अगले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया। उनके नाम पर तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 89 रन दर्ज हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 57 रन है।

No comments:

Post a Comment