Sunday, July 18, 2021

कुलदीप यादव का ऐसा धांसू कमबैक, टीम इंडिया और KKR को दिया करारा जवाब July 18, 2021 at 01:32AM

कोलंबोकुलदीप यादव जब भारतीय टीम में आए तो तहलका मचा दिया। बाएं हाथ के इस चाइनामैन गेंदबाज और युजवेंद्र चहल की जोड़ी 'कुलचा' नाम से मशहूर हुई। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब कुलदीप यादव की धार कुंद पड़ने लगी। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस बोलर को लगभग भुला ही दिया था। यही नहीं, आईपीएल की कोलकाता नाइटराइडर्स फ्रैंचाइजी ने भी मौके देने बंद कर दिए। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ बेजोड़ बोलिंग से यादव ने साबित कर दिया कि 'दीप' की 'लौ' में अब भी आग है। कोलंबों के प्रेमदासा स्टेडियम में जारी पहले वनडे में युजवेंद्र चहल ने अपनी पहली ही गेंद पर विकेट झटका तो कुलदीप ने अपने खाते के तीसरे ओवर में दो विकेट झटकते हुए भारतीय टीम और कोलकाता नाइटराइडर्स फ्रैंचाइजी के मैनेजमेंट को करारा जवाब दे दिया है। बता दें कि धोनी के कप्तानी से हटने के बाद कुलदीप को काफी कम मौके मिले। स्पिनर ने इसका दर्द बयां भी किया था। छलका था कुलदीप का दर्दएक इंटरव्यू में कुलदीप ने बताया था कि कैसे वह मैदान के भीतर और बाहर महेंद्र सिंह धोनी की सलाह को मिस करते हैं। कुलदीप ने बताया कि विकेट के पीछे के धोनी की सलाह उनके बहुत काम आती थी और उन्हें उसकी कमी खलती है। कुलदीप ने आगे कहा था, 'मुझे कभी उनकी सलाह की काफी कमी महसूस होती है। उनके पास काफी अनुभव था। वह विकेट के पीछे से हमें गाइड करते थे। लगातार बताते रहते थे! हमें उनके अनुभव की कमी खलती है। अब उनकी जगह पर ऋषभ हैं। वह जितना खेलेंगे भविष्य में वह हमें उतनी सलाह दे पाएंगे। मुझे हमेशा लगता है कि हर गेंदबाज को एक पार्टनर की जरूरत होती है जो दूसरे छोर से रेस्पॉन्स कर सके।' दो वर्ष बाद मैदान पर कुलचा रोचक बात यह है कि यह स्पिन जोड़ी दो साल एक महीने बाद मैदान पर साथ उतरी है। रेकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो इन दोनों का एक साथ 35वां वनडे है। इन मैचों में दोनों ने भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है। कुलदीप यादव ने 4.94 के शानदार इकॉनमी से 65 विकेट झटके हैं, जबकि युजवेंद्र चहल ने 5.24 की इकॉनमी से 53 विकेट अपनी झोली में डाले हैं। धोनी के साथ ऐसा है रेकॉर्डवनडे में धोनी के रहते कुदीप यादव ने 47 मैचों में 22.53 की औसत से 91 विकेट झटके। युजवेंद्र चहल ने 46 मैचों में 25.32 की औसत से 81 विकेट अपने नाम किए। धोनी के बिना ऐसा है प्रदर्शनअब बात करते हैं धोनी के बिना खेले गए मुकाबलों की। कुलदीप के नाम 16 मैचों में 14 विकेट लिए, लेकिन इस दौरान उनका औसत बढ़कर 61.71 का हो गया। वहीं, चहल ने 8 मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए। उनका औसत 41.82 का हो गया।

No comments:

Post a Comment