Sunday, July 18, 2021

ईशान किशन को मिला जन्मदिन का तोहफा, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बने July 17, 2021 at 11:57PM

कोलंबो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। ये दोनों खिलाड़ी हालांकि टी20 इंटरनैशनल में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। ईशान का आज जन्मदिन भी है। 23 वर्षीय यह खिलाड़ी भारत के दूसरे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 16वें खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने जन्मदिन पर डेब्यू किया है। भारत की ओर से ईशान किशन से पहले गुरशरण सिंह एकमात्र खिलाड़ी थे जिन्होंने अपने जन्मदिन के रोज डेब्यू किया था। उन्होंने 1990 में हेमिल्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत की थी। 8 मार्च 1990 को खेला यह मैच गुरशरण सिंह का एकमात्र वनडे मैच था। इससे पहले, श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाना के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड सुपर सीरीज का हिस्सा है। भारतीय टीम मेजबान होने नाते पहले ही वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाइ कर चुकी है। टीमें इस प्रकार हैं : भारत प्लेइंग इलेवन शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी साव, ईशान किशन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव श्रीलंका प्लेइंग इलेवन अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, धनजंय डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिडु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उडाना, दुश्मंता चमीरा, लक्षण सनदाकन

No comments:

Post a Comment