Sunday, July 18, 2021

ईशान किशन ने डेब्यू वनडे में जड़ी 33 गेंदों में फिफ्टी, खास रेकॉर्ड लिस्ट में दर्ज हुआ नाम July 18, 2021 at 07:00AM

कोलंबो विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया और आते ही अपना नाम रेकॉर्ड बुक में दर्ज कराने में सफल रहे। ईशान ने प्रेमदासा स्टेडियम में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। इस मैच में ईशान ने 42 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। उनका पचासा 33 गेंदों पर पूरा हुआ। इस तरह वह डेब्यू पर सबसे तेज पचासा लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। डेब्यू पर सबसे तेज पचासा का रेकॉर्ड भारत के ही क्रुणाल पंड्या के नाम है। पंड्या ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 26 गेंदों पर पचासा लगाया था। इसके बाद ईशान हैं और फिर रोनार्ल्ड बुचर (35 गेंद) तथा न्यूजीलैंड के जॉन मॉरिस (35 गेंद) हैं। T20 और वनडे में खास कनेक्शन: बाउंड्री से आगाज और फिफ्टीरोचक बात यह है कि किशन ने T20 इंटरनैशनल करियर का आगाज चौके के साथ किया था। एक और कनेक्शन यह है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 डेब्यू में 56 रनों की धांसू पारी खेली थी। मतलब वनडे और टी-20 दोनों ही फॉर्मेट में उन्होंने बाउंड्री से करियर का आगाज किया और फिफ्टी भी जड़ी। उल्लेखनीय है कि ईशान का आज जन्मदिन भी है। 23 वर्षीय यह खिलाड़ी भारत के दूसरे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 16वें खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने जन्मदिन पर डेब्यू किया है। भारत की ओर से ईशान किशन से पहले गुरशरण सिंह एकमात्र खिलाड़ी थे जिन्होंने अपने जन्मदिन के रोज डेब्यू किया था। उन्होंने 1990 में हेमिल्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत की थी। 8 मार्च 1990 को खेला यह मैच गुरशरण सिंह का एकमात्र वनडे मैच था।

No comments:

Post a Comment