Sunday, July 18, 2021

श्रीलंकाई बल्लेबाज को गले लगाने से ट्रोल हुए पंड्या, लोगों ने पाक बल्लेबाज से की तुलना July 18, 2021 at 04:44AM

नई दिल्ली हार्दिक और क्रुणाल पंड्या (Hardik-Krunal Pandya) भारत के प्रतिभावान ऑलराउंडर्स में शुमार हैं। दोनों जब भी ग्रांउड पर उतरते हैं टीम के लिए अपना सौ फिसदी देते हैं। लंबे समय बाद दोनों को वनडे में एक साथ भारत के लिए खेलते हुए रविवार को देखा गया। पंड्या बंधुओं को श्रीलंका (IND vs SL 1st ODI) के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे के लिए प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया। कोलंबो में क्रुणाल को बतौर तीसरे स्पिनर के रूप में उतारा गया। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और युजवेंद्र चहल (Yazuvendra Chahal) की जोड़ी भी इस मैच में उतरी। कुलचा की जोड़ी 2019 वर्ल्ड कप के बाद से पहली बार एक साथ मैदान पर दिखाई दी। क्रुणाल ने अपनी लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी से प्रभावित किया। श्रीलंकाई पारी के 22वें ओवर में क्रुणाल की गेंद को धनंजय डि सिल्वा ने बोलर की ओर खेला। क्रुणाल ने बॉल को पकड़ने की कोशिश में नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़े बल्लेबाज चरित असलंका (Charith Asalanka) से टकरा गए। असलंका से टकराने के बाद क्रुणाल ने बड़ा दिल दिखाते हुए बल्लेबाज को गले से लगा लिया। क्रुणाल को ऐसा करते देख फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने क्रुणाल को पाकिस्तान का उमर अकमल (Umar Akmal) तक कह दिया जबकि दूसरे ने लिखा कि कोरोनाकाल में बॉल पर स्लाइवा लगाना मना है तो क्रुणाल ने दूसरे खिलाड़ी को गले कैसे लगा लिया। क्रुणाल ने 10 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया क्रुणाल ने इस मैच में कसी हुई गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 10 ओवर के कोटे में एक ओवर मेडन रखते हुए 26 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 262 रन बनाए।

No comments:

Post a Comment