Sunday, July 18, 2021

Ishan Kishan Dream ODI Debut: पहली गेंद पर सिक्स, दूसरी पर फोर, फिर जड़ी फिफ्टी, ईशान किशन ने यूं मनाया बर्थडे और वनडे डेब्यू का खास जश्न July 18, 2021 at 05:01AM

कोलंबोश्रीलंकाई टीम ने भारत को पहले वनडे मैच में जीत के लिए 263 रनों का लक्ष्य दिया। मैदान पर उतरते ही पृथ्वी साव मूड में आ गए और महज 24 गेंदों में 7 चौके की मदद से 43 रन ठोक दिए। हालांकि, वह पारी लंबी नहीं खींच सके और धनंजय डि सिल्वा की गेंद पर अविष्का फर्नांडों के हाथों लपके गए। श्रीलंकाई गेंदबाजों को लगा कि तूफानी थोड़ी देर के लिए थमेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बर्थडे के खास मौके पर वनडे डेब्यू करने वाले ईशान किशन ने आते ही पहली गेंद पर सिक्स उड़ा दिया। उन्होंने छठे ओवर की चौथी गेंद पर धनंजय के सिर के ऊपर से हवाई शॉट खेला जो सीमारेखा के बाहर गया। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के गृहप्रदेश से आने वाले किशन यहीं नहीं रुके। उन्होंने अगली गेंद को करारा शॉट लगाते हुए पॉइंट पर चौका जड़ दिया। दूसरी फास्टेस्ट फिफ्टी इसके बाद देखते ही देखते 33 गेंदों में हाफ सेंचुरी भी पूरी कर ली, जो क्रुणाल पंड्या (26 गेंद) के बाद भारत की ओर से डेब्यू मैच में दूसरी सबसे तेज हाफ सेंचुरी भी है। वह 42 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 59 रन बनाकर आउट हुए। एक तो बर्थडे, दूसरा डेब्यू और तीसरा ऐसी शुरुआत। इसे ही तो कहते हैं सपना साकार होना। T20 और वनडे में खास कनेक्शन: बाउंड्री से आगाज और फिफ्टीरोचक बात यह है कि किशन ने T20 इंटरनैशनल करियर का आगाज चौके के साथ किया था। एक और कनेक्शन यह है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 डेब्यू में 56 रनों की धांसू पारी खेली थी। मतलब वनडे और टी-20 दोनों ही फॉर्मेट में उन्होंने बाउंड्री से करियर का आगाज किया और फिफ्टी भी जड़ी। उल्लेखनीय है कि ईशान का आज जन्मदिन भी है। 23 वर्षीय यह खिलाड़ी भारत के दूसरे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 16वें खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने जन्मदिन पर डेब्यू किया है। भारत की ओर से ईशान किशन से पहले गुरशरण सिंह एकमात्र खिलाड़ी थे जिन्होंने अपने जन्मदिन के रोज डेब्यू किया था। उन्होंने 1990 में हेमिल्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत की थी। 8 मार्च 1990 को खेला यह मैच गुरशरण सिंह का एकमात्र वनडे मैच था। इससे पहले श्रीलंका ने भारत के नौ विकेट पर 262 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से चमिका करुणारत्ने ने नाबाद 43 जबकि कप्तान दासुन शनाका ने 39 और चरथ असालांका ने 38 रन बनाए। भारत की तरफ से दीपक चाहर, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट चटकाए।

No comments:

Post a Comment