Sunday, July 18, 2021

कुलदीप-चहल दो साल बाद एक साथ मैदान पर, ऐसा करिश्माई है 'Kul-Cha' का रेकॉर्ड July 18, 2021 at 12:47AM

कोलंबोश्रीलंका क्रिकेट टीम ने प्रेमदासा स्टेडियम में भारत के साथ रविवावार को खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में श्रीलंका के लिए भानुका राजपक्षा डेब्यू कर रहे हैं जबकि भारत के लिए ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव का डेब्यू है। स्पिनरों के तौर पर भारत कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के साथ खेल रहा है। रोचक बात यह है कि यह स्पिन जोड़ी दो साल एक महीने बाद मैदान पर साथ उतरी है। रेकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो इन दोनों का एक साथ 35वां वनडे है। इन मैचों में दोनों ने भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है। कुलदीप यादव ने 4.94 के शानदार इकॉनमी से 65 विकेट झटके हैं, जबकि युजवेंद्र चहल ने 5.24 की इकॉनमी से 53 विकेट अपनी झोली में डाले हैं। इस दौरान भारत ने 24 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। यानी उसने 70.59 प्रतिशत मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि 9 मैचों में उसे हार मिली है। एक मुकाबला टाई रहा है। यह जोड़ी पहली बार इसी मैदान पर 3 सितंबर, 2017 को श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच खेला था, जबकि आखिरी मैच 30 जून, 2019 को बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। टीम... भारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल श्रीलंका: अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (डब्ल्यू), भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (सी), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, दुशमंथा चमीरा, लक्ष्मण संदाकन

No comments:

Post a Comment