Sunday, August 2, 2020

हार्दिक पंड्या किसी भी फॉर्मेट में टॉप 10 में नहीं: इरफान पठान August 01, 2020 at 11:32PM

नई दिल्ली के युवा ऑलराउंडर () को ऐसा खिलाड़ी माना जाता है, जो किसी भी खेल में किसी भी जगह से प्रभाव डाल सकते हैं। हार्दिक बेहतरीन बल्लेबाज के साथ-साथ उम्दा फील्डिंग भी करते हैं और उनकी बोलिंग भी टीम को सपॉर्ट करती है। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व स्विंग गेंदबाज () का मानना है कि पंड्या की परफॉर्मेंस में अभी वह चमक नहीं है, जो बेन स्टोक्स और जेसन होल्डर के परफॉर्मेंस में दिखती है। इरफान क्रिकेट.कॉम से पंड्या के ऑलरांउडर खेल पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, 'बेन स्टोक्स नंबर 1 ऑलराउंडर हैं। वह इंग्लैंड को किसी भी मोर्चे से मैच जिता रहे हैं। मैं चाहता हूं कि टीम इंडिया के पास भी ऐसा ऑलराउंडर हो। पंड्या में काबिलियत है, लेकिन वह किसी भी फॉर्मेट में टॉप रैंक पर नहीं हैं। टेस्ट और वनडे में जो टॉप पर हैं वह रवींद्र जडेजा हैं।' इस पूर्व लेफ्टहैंडर ऑलरांडर ने कहा, 'दुर्भाग्य से हार्दिक आईसीसी की ऑलराउंडर्स रैंकिंग में फिलहाल टॉप 10 में भी नहीं हैं। हालांकि उनमें क्षमताएं जरूर हैं। लेकिन मैं कह रहा हूं कि ऑलराउंडर में मैच जिताने की क्षमता जरूर होनी चाहिए।' बता दें टीम इंडिया कपिल देव की रटायरमेंट के बाद से ही एक फास्ट बोलिंग ऑलराउंडर की तलाश कर रही है। लेकिन उसे अभी तक ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं मिल पाया है। कभी इरफान पठान में भी वह संभावनाएं तलाशी गई थीं लेकिन वह भी यहां खुद को स्थापित नहीं कर पाए। इरफान ने कहा, 'आज हमारे पास कई मैच विनर खिलाड़ी हैं, लेकिन ऑलराउंडर कोई भी नहीं।' इनफान ने टीम इंडिया की खूबियां गिनाते हुए कहा, 'हमारे पास विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज हैं। बोलिंग में हमारे पास मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा हैं। स्पिन बोलिंग में हमारे पास अश्विन, जडेजा और दो कलाइयों के स्पिनर (कुलदीप और चहल) हैं। लेकिन एक भी ऐसा खिलाड़ी नहीं, जो पूरी तरह ऑलराउंडर हो।' खेल और देश-दुनिया हर खबर अब Telegram पर भी। हमसे जुड़ने के लिए और पाते रहें हर जरूरी अपडेट।

No comments:

Post a Comment