Sunday, August 2, 2020

IPL को बायो सुरक्षा देना चाहती है टाटा की कंपनी August 02, 2020 at 07:42PM

के. श्रीनिवास राव, मुंबई टाटा ग्रुप की स्वास्थ्य विंग, जो कोविड-19 (Covid- 19 in India) वैश्विक महामारी के दौरान सुरक्षा सेवाएं उपलब्ध करवा रही है, ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी विशेषज्ञता का फायदा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को मदद करने की पेशकश की है। आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाला है। आईपीएल के 13वें एडिशन को 'कोविड के बाद खेल की दुनिया में एक अहम मोड़' की तरह देखा जा रहा है। टाटा मेडिकल ऐंड डायग्नोस्टिक ने कहा है कि लीग को अत्यानुधिक तकनीक और माहौल मुहैया कराने की पेशकश की है। ऐसा करने के लिए टाटा ग्रुप ने प्रजेंटेशन भी पेश किया है, जिसमें पूरी तरह का बायो-सिक्योर बबल को बनाया और कायम रखना भी शामिल है ताकि अच्छी तरह से हो सके। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को इसकी डिटेल्स मिली हैं। आईपीएल की ज्यादातर फ्रैंचाइजियां और इस लीग से जुड़े कुछ अहम हिस्सेदारों का कहना है कि अगर ऐसा होता है तो यह हमारी लीग के लिए बहुत शानदार होगा कि एक प्रतिष्ठित भारतीय कंपनी इस प्रकार की सेवाएं देगी। इस कंपनी के जुड़ने से इस लीग की विश्वसनीयता और भी बढ़ेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि बीसीसीआई इस सप्ताह इस पर फैसला ले लेगी। इस ग्रुप ने इस लीग के लिए जो प्रस्ताव तैयार किया है, उसमें इस पूरी लीग को सुरक्षा प्रदान करने के मकसद से खास सिफारिशें दी गई हैं। इसमें टेस्टिंग का कॉम्बिनेशन, तकनीक और विशेषज्ञों की देखरेख जैसी चीजें खास हैं। यूएई और भारत की मेडिकल और डाइग्नोस्टिक टीम कोविड सेफ्टी मैनेजमेंट के लिए बीसीसीआई, फ्रैंचाइजी, आईपीएल इवेंट मैनेजमेंट टीम और इमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (UAECB) से जुड़कर उसकी सहयोगी बनेगी। आईपीएल की जरूरत के हिसाब से बायो सिक्योर अप्रोच की गंभीरता को समझते हुए टेस्टिंग प्रोसेस को अपनाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment