Sunday, August 2, 2020

धोनी ने कहा, 'नहीं, यह टीम का माहौल खराब करेगा' August 02, 2020 at 07:25PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष एन (N. Srinivasan) ने याद किया है कि कैसे () ने उन्हें 'एक शानदार खिलाड़ी' को () की टीम में लेने से यह कहते हुए इनकार कर दिया था कि वह टीम की एकजुटता को तोड़ देगा। श्रीनिवासन इंडिया सीमेंट (India Cements) के मालिक हैं और यह आईपीएल (IPL) फ्रैंचाइजी चेन्नै सुपर किंग्स की मालिक कंपनी है। श्रीनिवासन ने याद दिलाते हुए कहा कि कैसे धोनी ने उन्हें एक खिलाड़ी के बारे में कहा था, 'यह टीम को खराब' करेगा। हालांकि श्रीनिवासन ने यह नहीं बताया कि वह खिलाड़ी कौन सा था। एक वेबीनार में उन्होंने कहा, 'हमने एमएस () को एक खिलाड़ी का नाम सुझाया, उसने कहा, 'नहीं सर, वह टीम को बर्बाद कर देगा।' टीम में एकजुटता बहुत जरूरी है और आप अमेरिका को देखें, फ्रैंचाइजी-बेस्टड खेल वहां काफी लंबे अर्से से हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'भारत में हमने अभी शुरुआत की है। हमारे यहां यह अभी नई बात है। लेकिन इंडिया सीमेंट में हमें जूनियर लेवल पर टीमें चलाने का काफी अनुभव है।' सीएसके ने तीन बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है जो मुंबई इंडियंस से एक कम है और टीम 10 सत्र में इसका हिस्सा रही है और हर बार नाकआउट तक पहुंची है। श्रीनिवासन ने कहा कि जब डाटा को काफी अहमियत दी जाती है तब कैसे धोनी की सहजता और फैसलों ने टीम को सफलता दिलाई। उन्होंने कहा, ‘हम डाटा पर निर्भर रहते हैं। आपको उदाहरण दूं तो काफी गेंदबाजी कोच हैं और टी20 मैच में वे हर बल्लेबाज की वीडियो चलाते हैं जिनके खिलाफ उन्हें खेलना होता है और वे देखते हैं कि वे कैसे आउट हुए, उसकी ताकत क्या है और उसकी कमजोरी क्या है।’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन एम एस धोनी इसमें हिस्सा नहीं लेता, वह पूरी तरह से सहज व्यक्ति है। गेंदबाजी कोच (मुख्य कोच स्टीफन) फ्लेमिंग इसमें होंगे और हर कोई इसमें होगा, हर कोई राय देगा लेकिन वह उठेगा और चला जाएगा।’

No comments:

Post a Comment