Wednesday, March 4, 2020

फेड कप टेनिस में चीन के हाथों भारतीय टीम की हार, अंकिता ने पहला सेट जीतने के बाद भी मैच गंवाया March 04, 2020 at 05:48PM

खेल डेस्क. फेड कप एशिया टेनिस जोन ग्रुप एक मुकाबले में भारतीय टीम को चीन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। दुबई में खेले गए मुकाबले में खास बात यह रही कि स्टार प्लेयर अंकिता रैना पहला सेट जीतने के बावजूद मुकाबला हार गईं। चीन की टीम में डब्ल्यूटीए रैंकिंग में टॉप-50 की तीन खिलाड़ी शामिल थीं।

वांग के हाथों अंकिता की हार
मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में भारत का सामना चीन की मजबूत टीम से हुआ। चीन की इस टीम में डब्ल्यूटीए रैंकिंग में टॉप-50 की तीन खिलाड़ी शामिल थीं। भारत की स्टार प्लेयर अंकिता रैना ने दूसरे मैच में चीन की शीर्ष खिलाड़ी कियांग वांग से पहला सेट जीता लेकिन अगले दो सेट हार गयीं। वांग ने यह मुकाबला 1-6, 6-2, 6-4 से जीता। विश्व रैंकिंग में 160वें नंबर पर मौजूद अंकिता ने यह मुकाबला दो घंटे 24 मिनट में गंवाया।

भोसले भी हारीं
हले मुकाबले में 433 वीं रैंकिंग की भारतीय खिलाड़ी रुतुजा भोसले को 35 वीं रैंकिंग की शुआई झांग ने एक घंटे 16 मिनट में 6-4, 6-2 से हरा दिया। डबल्स में सौजन्या और रिया भाटिया को चीन शुआई पेंग और यिफान जू ने मात्र 50 मिनट में 6-0, 6-1 से हरा दिया। भारत का अगला मुकाबला उज्बेकिस्तान से होगा। उज्बेकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में कोरिया से 0-3 से हार मिली थी। भारत को इसके बाद कोरिया, चीनी ताइपे और इंडोनेशिया से खेलना है। इस राउंड रोबिन टूर्नामेंट में टॉप दो टीमें ही प्लेऑफ में जगह बनाएंगी। ये 17-18 अप्रैल को खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अंकिता रैना। (फाइल)

No comments:

Post a Comment