Wednesday, March 4, 2020

नैशनल सिलेक्टर चुनने के लिए मुंबई में इंटरव्यू शुरू March 04, 2020 at 12:09AM

मुंबईपूर्व भारतीय स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन बुधवार को यहां सबसे पहले क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के समक्ष पेश हुए जो दो राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को चुनने के लिए इंटरव्यू ले रही है। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा का कार्यकाल खत्म होने से चयन समिति में दो खाली पदों को भरने के लिए सीएसी ने पांच उम्मीदवारों की छंटनी की है। इनमें राजेश चौहान, हरविंदर सिंह, वेंकटेश प्रसाद, शिवरामकृष्णन और सुनील जोशी शामिल हैं। पूर्व भारतीय खिलाड़ियों मदन लाल, सुलक्षणा नाईक और आरपी सिंह की मौजूदगी वाली सीएसी ने बुधवार दोपहर मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में चयन की प्रक्रिया शुरू की। देखें, उम्मीद है कि बुधवार को ही दो नए चयनकर्ताओं के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने स्पष्ट कर दिया है कि नया चयन पैनल ही 12 मार्च से धर्मशाला में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए टीम का चयन करेगा।

No comments:

Post a Comment