Wednesday, March 4, 2020

T20 वर्ल्ड कप: बारिश हुई तो भारत फाइनल में! March 03, 2020 at 09:43PM

नई दिल्लीभारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच गुरुवार को खेला जाएगा लेकिन मौसम के चलते इस पर खतरा मंडरा रहा है। टूर्नमेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के सीईओ केविन रॉबर्ट्स ने बताया कि इस क्रिकेट असोसिएशन ने आईसीसी से गुहार लगाई थी कि सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा जाए लेकिन आईसीसी ने टूर्नमेंट की प्लेइंग कंडीशंस में किसी तरह के बदलाव से इनकार कर दिया। ऐसे में कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। पढ़ें, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 9 बजे पहला सेमीफाइनल मैच शुरू होना है लेकिन भारी बारिश के चलते इस पर खतरा मंडरा रहा है। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच होना है। हालांकि मौसम को लेकर भविष्यवाणी की गई है कि तब तक हालात खेलने लायक हो जाएंगे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड चाहता है कि उनकी टीम खिताब बरकरार रखे। नियमों के मुताबिक, अगर सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द होता है या फिर मुकाबले की दोनों टीम कम से कम 10-10 ओवर नहीं खेल पाती हैं तो अपने-अपने ग्रुप की टॉप टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा। रॉबर्ट्स ने आईसीसी से इसी की गुजारिश की थी कि मैच को रिजर्व डे में आयोजित करने की संभावनाओं पर गौर किया जाए लेकिन आईसीसी ने कहा कि मौजूदा नियमों में बदलाव करना संभव नहीं है। अगर दोनों मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाते हैं तो 4 बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टूर्नमेंट से बाहर हो जाएंगे। इस स्थिति में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टूर्नमेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा। दरअसल, टीम इंडिया 8 अंकों के साथ ग्रुप ए में टॉप पर है जबकि साउथ अफ्रीका 7 अंकों के साथ ग्रुप बी में पहले स्थान पर है। मैच रद्द होने की स्थिति में ग्रुप की टॉप टीम फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ करेगी। भारतीय टीम का सेमीफाइनल तक का सफर शानदार रहा और उसने ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को मात दी। वह इस टूर्नमेंट की एकमात्र टीम है जिसने ग्रुप स्तर पर अपना कोई मैच नहीं गंवाया। (इनपुट- एजेंसी से)

No comments:

Post a Comment