Wednesday, March 4, 2020

आईपीएल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को कोरोनावायरस पर हर अपडेट देगा न्यूजीलैंड बोर्ड, बीसीसीआई की एडवाइजरी का इंतजार March 04, 2020 at 07:47PM

खेल डेस्क. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक वो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 खेलने जा रहे अपने खिलाड़ियों के बारे में फिक्रमंद है। बोर्ड की यह चिंता कोरोनावायरस से जुड़ी है। न्यूजीलैंड बोर्ड के मुताबिक, आईपीएल के दौरान वो अपने हर खिलाड़ी को कोरोनावायरस से जुड़े अपडेट्स मुहैया कराएगा। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन समेत कुल 6 प्लेयर आईपीएल 2020 खेलेंगे। विलियम्सन सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान हैं। न्यूजीलैंड बोर्ड ने यह भी कहा है कि उसे बीसीसीआई की एडवाइजरी का भी इंतजार है।

भारत में अब तक 29 मामले
गुरुवार सुबह तक भारत में कोरोनावायरस के कुल 29 मामले सामने आए। इनमें से 16 इटली के पर्यटक हैं। दुनियाभर में अब भी 90 हजार लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

खिलाड़ियों को बचाव के तरीके बताए
न्यूज एजेंसी से बातचीत में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के पीआरओ रिचर्ड बुक ने आईपीएल में जाने वाले प्लेयर्स का भी जिक्र किया। बुक ने कहा, “पुरुष और महिला खिलाड़ियों को हम कोरोनावायरस पर हर अपडेट दे रहे हैं। उन्हें बताया जा रहा है कि इस वायरस के खिलाफ बचाव के क्या उपाय किए जा सकते हैं। बोर्ड के चीफ मेडिकल ऑफिसर फॉरेन, हेल्थ, ट्रेड और स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री के संपर्क में हैं। हम डब्लूएचओ से भी अपडेट्स ले रहे हैं।”

ये 6 प्लेयर खेलेंगे आईपीएल
न्यूजीलैंड के कुल 6 खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे। ये हैं जिम्मी नीशाम (किंग्स इलेवन पंजाब), लॉकी फर्ग्युसन (केकेआर), मिशेल मैक्लाघन और ट्रेंट बोल्ट (मुंबई इंडियंस), केन विलियम्सन (सनराइजर्स हैदराबाद) और मिशेल सेंटनर (चेन्नई सुपर किंग्स)। न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान विलियम्सन सनराइजर्स हैदराबाद के भी कप्तान हैं।

बीसीसीआई जारी कर सकता है एडवाइजरी
29 मार्च से शुरू होने जा रहे आईपीएल और कोरोनावायरस के खतरे को लेकर फिलहाल बीसीसीआई ने कोई एडवाइजरी जारी नहीं की है। देश या विदेश के प्लेयर्स को कोरोनावायरस से जुड़ी कोई गाइडलाइन भी नहीं दी गई है। दरअसल, आईपीएल के दौरान सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने वाले फैन्स की बहुत बड़ी तादाद होती है। ऐसे में माना जा रहा है कि बीसीसीआई जल्द ही प्लेयर्स और ऑफिशियल्स के लिए एडवाइजरी और गाइडलाइन्स जारी कर सकती है। इंग्लैंड टीम इस वक्त श्रीलंका के दौरे पर है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही खिलाड़ियों से कह दिया है कि वो किसी से हाथ न मिलाएं। जश्न मनाने के दौरान वो हाथ मिलाने के बजाए मुठ्ठियां टकरा (fist-bumps) सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
केन विलियम्सन समेत न्यूजीलैंड के 6 खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में खेलेंगे। (फाइल)

No comments:

Post a Comment