Wednesday, March 4, 2020

WC: तो आज बिना मैच खेले फाइनल में भारत! March 04, 2020 at 07:04PM

सिडनीभारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होना था, लेकिन बारिश की वजह से मैच अब तक शुरू नहीं हो सका है। आईसीसी के नियमानुसार, मैच के टॉस का कट ऑफ टाइम 11:06 am रखा गया है। अगर तब तक टॉस नहीं होता है तो मैच रद्द हो जाएगा। आइए जानें, ऐसी स्थिति में दोनों टीमों के लिए क्या होगा? गौरतलब है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के सीईओ केविन रॉबर्ट्स ने बताया कि इस क्रिकेट असोसिएशन ने आईसीसी से गुहार लगाई थी कि सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा जाए लेकिन आईसीसी ने टूर्नमेंट की प्लेइंग कंडीशंस में किसी तरह के बदलाव से इनकार कर दिया। ऐसे में कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। यह है संभावनानियमों के मुताबिक, अगर सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द होता है या फिर मुकाबले की दोनों टीम कम से कम 10-10 ओवर नहीं खेल पाती हैं तो अपने-अपने ग्रुप की टॉप टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा। रॉबर्ट्स ने आईसीसी से इसी की गुजारिश की थी कि मैच को रिजर्व डे में आयोजित करने की संभावनाओं पर गौर किया जाए लेकिन आईसीसी ने कहा कि मौजूदा नियमों में बदलाव करना संभव नहीं है। अगर दोनों सेमीफाइनल रद्द हुए तो...अगर दोनों मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाते हैं तो 4 बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टूर्नमेंट से बाहर हो जाएंगे। इस स्थिति में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टूर्नमेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा। दरअसल, टीम इंडिया 8 अंकों के साथ ग्रुप ए में टॉप पर है जबकि साउथ अफ्रीका 7 अंकों के साथ ग्रुप बी में पहले स्थान पर है। मैच रद्द होने की स्थिति में ग्रुप की टॉप टीम फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ करेगी। भारतीय टीम का सेमीफाइनल तक का सफर शानदार रहा और उसने ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को मात दी। वह इस टूर्नमेंट की एकमात्र टीम है जिसने ग्रुप स्तर पर अपना कोई मैच नहीं गंवाया।

No comments:

Post a Comment