Wednesday, March 4, 2020

ब्राजील के फुटबॉल स्टार रोनाल्डिन्हो पर फर्जी पासपोर्ट रखने का आरोप, पैराग्वे पुलिस ने हिरासत में लिया March 04, 2020 at 08:37PM

खेल डेस्क. ब्राजील के पूर्व स्टार फुटबॉलर और 2002 के वर्ल्ड कप विजेता रोनाल्डिन्हो को पैराग्वे पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट के मामले में गुरुवार सुबह न्यायिक हिरासत में ले लिया है। रोनाल्डिन्हों अपने भाई के साथ पैराग्वे की राजधानी असुनसियान में एक इवेंट के लिए पहुंचे थे। वे जिस होटल में रुके थे, पुलिस ने उन्हें वहीं हिरासत में ले रखा है। रोनाल्डिन्हो के भाई के एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

खेल वेबसाइट ईएसपीएल ब्राजील ने पैराग्वे के गृह मंत्री के हवाले से लिखा, ‘‘रोनाल्डो और उनके भाई को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्हें सिर्फ जांच के लिए हिरासत में लिया गया है। मामले में पड़ताल के बाद फैसला लिया जाएगा कि उन्हें गिरफ्तार करना है या नहीं।’’

रोनाल्डिन्हो का आरोप- गिरफ्तार व्यक्ति ने फंसाया
गृह मंत्री के मुताबिक, ‘‘रोनाडिन्हो और उनके भाई जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। दोनों का आरोप है कि जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, उसी ने इन्हें फंसाया है।’’ रोनाल्डिन्हों ने अपने फुटबॉल करियर में पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी), बार्सिलोना और मिलान जैसे क्लब की तरफ से खेला है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोनाल्डिन्हो (बाएं) के पासपोर्ट को जांचते पैराग्वे अधिकारी। फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहीं।

No comments:

Post a Comment