Wednesday, March 4, 2020

WC: यूं फाइनल में पहुंच महिला टीम ने रचा इतिहास March 04, 2020 at 08:16PM

सिडनीभारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाने वाला महिला टी-20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। इसी कारण भारत ने पहली बार विश्व कप के फाइनल में कदम रख लिया। भारत ने ग्रुप-ए का अंत पहले स्थान के साथ किया था और इसी कारण वह ऐतिहासिक फाइनल में जाने की हकदार थी। इस विश्व कप में सेमीफाइनल रद्द होने के बाद रिजर्व डे का प्रावधान नहीं है, इसलिए ग्रुप स्तर के परिणामों के ध्यान में रखते हुए फाइनल में जाने वाली टीम का ऐलान किया गया। मैच की शुरुआत से ही बारिश आ गई थी जो लगातार जारी रही और मैच होने की स्थिति न बनता देख मैच रद्द कर दिया गया। फाइनल में भारत का सामना दक्षिण या ऑस्ट्रेलिया से होगा, जिनके बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच इसी मैदान पर खेला जाना है। पढ़ें- आइए जानें, टूर्नमेंट में भारतीय टीम ने किस टीम के खिलाफ कब मैच खेला और क्या रहा मुकाबले का रिजल्ट... - पहला मैच: vs ऑस्ट्रेलिया, 21 फरवरी को सिडनी मेंभारतीय टीम ने 17 रनों से जीत दर्ज की - दूसरा मैच: vs बांग्लादेश, 24 फरवरी को पर्थ मेंभारतीय टीम ने 18 रनों से जीत दर्ज की - तीसरा मैच: vs न्यूजीलैंड, 27 फरवरी को मेलबर्न मेंभारतीय टीम ने 3 रनों से जीत दर्ज की -चौथा मैच: vs श्रीलंका, 29 फवरी को मेलबर्न मेंभारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की - 5वां मैच (सेमीफाइनल): vs इंग्लैंड, 5 मार्च को सिडनी मेंबारिश की वजह से मैच रद्द, भारत फाइनल में

No comments:

Post a Comment