Monday, January 6, 2020

भारत vs श्रीलंका दूसरा टी-20, जानें कब कहां होगा मैच January 06, 2020 at 04:45PM

इंदौर टीम इंडिया को रविवार को श्रीलंका के खिलाफ अपने नए साल का आगाज करना था। लेकिन गुवाहटी के मैदान पर पहले उसे बारिश ने रोका और जब बारिश थमी तो पिच का एक हिस्सा गीला हो जाने के चलते उसकी शुरुआत को इंदौर के टल गई। अब टीम इंडिया सीरीज के दूसरे टी20 मैच में आज यहां के होलकर स्टेडियम से अपने नए साल के अभियान की शुरुआत करेगी। गुवाहटी धुलने के बाद अगर आप इंदौर के मौसम पर नजर डाल रहे हैं तो बता दें कि यहां मौसम बिल्कुल साफ रहेगा और बारिश के कोई आसार नहीं हैं। अब सीरीज में दो ही टी20 मैच बचे हैं और दोनों टीमें यहां अपना पूरा दमखम झोंककर बढ़त बनाने के इरादे से उतरेंगी। आज के मैच में भारत की ओर से शिखर धवन और जसप्रीत बुमराह पर खास फोकस रहेगा। दोनों खिलाड़ी चोट से उबरने के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं। शिखर पर यहां प्रदर्शन को लेकर अतिरिक्त दबाव माना जा रहा है क्योंकि उनकी अनुपस्थिति में केएल राहुल ने खुद को बेहतर ढंग से साबित किया है और फिलहाल उनके नियमित जोड़ीदार रोहित शर्मा आराम पर हैं तो ऐसे में शिखर के लिए चुनौती यह होगी कि वह यहां रन बनाएं और फिर से अपनी जगह पक्की कर लें। कब खेला जाएगा भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनैशनल मैच?भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनैशनल मैच मंगलवार, 7 जनवरी को खेला जाएगा। भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनैशनल मुकाबला कहां खेला जाएगा?भारत (IND) और श्रीलंका (SL)के बीच सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनैशनल मुकाबला इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनैशनल मैच कितने बजे शुरू होगा?भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनैशनल मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे शुरू होगा। भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनैशनल मैच का लाइव स्कोरकार्ड आप कहां देख सकते हैं?भारत (IND) और श्रीलंका (SL) के बीच सीरीज के पहले टी20 इंटरनैशनल मैच के सभी लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड आप nbt.in पर देख पाएंगे। पिच और मौसमभारत में सर्दियां जोरों पर हैं और ऐसे में इंदौर का मौसम सुहाना बना रहेगा। होलकर का मैदान थोड़ा छोटा है और पिच भी फ्लेट है तो ऐसे में यहां बाउंड्रीज की बरसात के पूरे आसार हैं। मैदान में शाम में ओस भी पड़ती है, हालांकि आयोजकों ने इससे निपटने लिए ऐंटी ड्यू स्प्रे के इस्तेमाल की तैयारी की हुई है। इसके बावजूद यहां टॉस जीतने वाली टीमें बाद में बैटिंग करना ही पसंद करेंगी। यहां का अधिकतम तापमान 14°C रहेगा। टीमें:-भारतशिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर (WK), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, वॉशिंग्टन सुंदर, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, मनीष पांडे, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर श्रीलंका दनुष्का गुणातिलाका, अविष्का फर्नांडो, ओशाडा फर्नांडो, भानुका राजपक्षा, कुसल परेरा (WK), एंजिलो मैथ्यूज, दसुन शनाका, इसरु उडाना, वानीडु हसरंगा, लसिथ मलिंगा (C), लाहिरु कुमारा, धनंजय डि सिल्वा, निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस, कसुन रजिथा, लक्षन संदाकन

No comments:

Post a Comment