Monday, January 6, 2020

परेरा ने बताया, भारत को हराने के लिए क्या करेंगे January 06, 2020 at 12:54AM

गुवाहाटीश्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज ने स्वीकार किया है कि उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। उन्होंने साथ ही कहा कि अगर भारत को टी20 सीरीज में हराना है तो टीम के सीनियर खिलाड़ियों को अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी। श्रीलंका की क्रिकेट टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और कुमार संगकारा तथा महेला जयवर्धने जैसे दिग्गजों की जगह नए खिलाड़ियों को तैयार करने में उसे जूझना पड़ रहा है। श्रीलंका की ओर से 18 टेस्ट, 98 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 43 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले परेरा ने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में मेरे प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में मैंने पिछली सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली। वहां मैं अच्छा खेला लेकिन उम्मीद के मुताबित प्रदर्शन नहीं कर पाया। इसलिए इस सीरीज में मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदशन करने की कोशिश करूंगा।’ पढ़ें, परेरा ने ‘बीसीसीआई डॉट टीवी’ से कहा, ‘हमें टीम के रूप में एकजुट होकर खेलने की जरूरत है। बेशक सीनियर खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना होगा लेकिन अच्छी चीज यह है कि टीम में कुछ युवा गेंदबाज और बल्लेबाज भी हैं।’ श्रीलंका टी20 में सातवें, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में आठवें और टेस्ट क्रिकेट में छठे नंबर की टीम है जबकि भारत टी20 रैंकिंग में पांचवें, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में दूसरे और टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष पर काबिज है। रविवार रात यहां तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 बारिश की भेंट चढ़ने के बाद परेरा ने कहा, ‘उनकी (भारत की) टीम काफी अच्छी है। विश्व क्रिकेट में भारत शीर्ष टीमों में शामिल है।’ 29 साल के परेरा ने कहा कि टीम का सीनियर खिलाड़ी होने के कारण इस संक्षिप्त सीरीज में उन पर भी नजर रहेगी। उन्होंने कहा, ‘यह सीरीज मेरे लिए अच्छा अनुभव होगी क्योंकि मुझे जिम्मेदारी लेनी होगी। मुझे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी होगी और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करूंगा।’

No comments:

Post a Comment