Monday, January 6, 2020

विडियो: वॉर्नर की गलती, AUS पर 5 रन की पेनल्टी January 05, 2020 at 09:28PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच सिडनी में भी ऑस्ट्रेलिया ने भले मेहमान टीम पर आसानी से जीत दर्ज कर ली हो। लेकिन मैच के चौथे दिन की एक गलती भी सुर्खियों में आ गई, जिसके चलते कंगारू टीम पर यहां 5 रन की पेनल्टी भी लगाई गई। डेविड वॉर्नर अंपायर के इस फैसले से नाराज भी दिखे। हालांकि कंगारू टीम पर लगी यह 5 रन की पेनल्टी उसकी जीत को जरा भी प्रभावित नहीं कर पाई और उसने 279 रन से यह मैच और 3-0 से यह सीरीज अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया की टीम सोमवार को यहां अपनी दूसरी पारी खेल रही थी। कंगारू टीम यहां अपनी दूसरी पारी घोषित करने के मूड में थी और शतक लगा चुके डेविड वॉर्नर के पास कप्तान का यह संदेश संभवत: आ चुका था। कंगारू टीम की दूसरी पारी में जब बोर्ड पर 206 रन टंग चुके थे। अब वॉर्नर रन दौड़ने के लिए पिच के डेंजर जोन में ही दौड़ पड़े। मैच में अंपायरिंग कर रहे अलीम डार ने वॉर्नर की यह हरकर देखकर तुरंत कंगारू टीम पर 5 रन की पेनल्टी लगा दी और उनके स्कोरबोर्ड से 5 रन कटवा दिए। वॉर्नर यहां अलीम डार को कुछ समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने इस लेफ्टहैंडर बल्लेबाज की एक न सुनी और उन्हें फिर से स्ट्राइक पर लौटने के लिए भी कहा। इस बीच वॉर्नर ने खुद को बेगुनाह बताया और अंपायर से बात करनी चाही। वॉर्नर ने अंपायर से पूछा, 'किस लिए! मैं क्या गलत कर रहा हूं?' क्रिकेट.कॉम.एयू ने इस घटना का विडियो ट्वीट किया है। वॉर्नर ने अंपायर से बात भी की और दूसरे अंपायर मराइस इरासमस से पूछा, 'आप मुझसे क्या करवाना चाहते हैं, मैं शॉट खेलूं और ऐसे कूद जाऊं?'(वॉर्नर ने यहां अपने शब्दों के साथ ऐसा ऐक्शन करते हुए पूछा था। इस दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली कॉमेंट्री पर थे। वह भी के इस निर्णय पर कंफ्यूज थे कि यह सही है या नहीं। कॉमेंट्री के दौरान ली ने वॉर्नर की बात का समर्थन करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि वॉर्नर ने सही सवाल उठाया है। मेरा मतलब है कि उन्हें कहां दौड़ना है? दरअसल ऑस्ट्रेलिया के बाद यहां न्यू जीलैंड को चौथी पारी में बैटिंग करनी थी। वॉर्नर के पिच के डेंजर जोन में दौड़ने से पिच पर अलग तरह के स्पॉट बन सकते थे, जो न्यू जीलैंड के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी करते। इससे पहली अलीम डार ने ऐसी ही गलती के लिए वॉर्नर के साथी खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन को चेतावनी दे दी थी। इसके दो गेंद बाद जब वॉर्नर ने भी ऐसी ही गलती की तो उन्होंने कंगारू टीम पर 5 रन की पेनल्टी ठोक दी।' हालांकि 217/2 पर कंगारू टीम ने अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी और 416 रन का लक्ष्य दिया। कीवी टीम अपनी दूसरी पारी में 136 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने 279 रन से यह टेस्ट मैच और 3-0 से यह सीरीज अपने नाम कर ली।

No comments:

Post a Comment