Monday, January 6, 2020

टि्वटर अकाउंट हैक होने से लेहमैन दुखी, लेंगे ब्रेक January 06, 2020 at 07:48PM

नई दिल्ली साइबर अपराधियों ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डैरेन लेहमैन का टि्वटर अकाउंट हैक कर लिया। इसके बाद हैकर्स ने उनके अकाउंट का नाम बदलकर कासिम सुलेमानी कर दिया और इसके बाद अमेरिका-ईरान वाले एक के बाद कुछ ट्वीट भी कर दिए। लेहमैन ने बताया कि हैकर्स की इस हरकत से उन्हें और उनके परिवार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है और अब वह सोशल मीडिया से कुछ समय के तक दूर रहेंगे। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर लेहमैन इन दिनों बिग बैश लीग (BBL) की फ्रैंचाइजी बिसबेन हीट के हेड कोच हैं। इस घटना के बाद जब उनके टि्वटर अकाउंट को एक बार फिर दुरुस्त कर दिया गया, तो मंगलवार को उन्होंने हैकिंग की इस घटना पर एक के बाद 3 ट्वीट किए। इन तीन ट्वीट की सीरीज में लेहमैन ने लिखा, 'सभी को नमस्ते- जैसा कि आपको शायद मालूम ही होगा, बीती रात जब हम अपना बीबीएल गेम खेल रहे थे, किसी ने मेरा अकाउंट हैक कर लिया और इससे दुर्भावना से प्रेरित और दुख देने वाले कुछ ट्वीट कर दिए। इनमें जिन शब्दों और भावनाओं का इस्तेमाल किया गया निश्चिततौर पर वे ऐसे थे जिन्हें मैं कभी भी सपॉर्ट नहीं करूंगा।' इस 49 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'अपने नाम पर इन दुखदाई और भयानक विचारों को देखने के बाद मैं और मेरा परिवार इससे बहुत दुखी हैं। मैंने अब तय किया है कि अब कुछ समय के लिए मैं सोशल मीडिया से दूर रहूंगा। मैं आपकी समझदारी की तारीफ करता हूं इसके अलावा इस घटना के चलते किसी को भी अनावश्यक रूप से दुख पहुंचा हो तो मैं उनसे माफी मांगता हूं।' पढ़ें, इस पूर्व बल्लेबाज ने इस कड़ी में अपने तीसरे और अंतिम ट्वीट में लिखा, 'मुझे जैसे ही मैच के बाद इस घटना का पता चला तो मैंने तुरंत टि्वटर को इसकी जानकारी दी और उसने इसे दुरुस्त करने में सुबह तक का समय लिया। इस बेहद खराब अनुभव में मदद करने के लिए ब्रिसबेन हीट और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के स्टाफ को धन्यवाद।' इससे पहले हैकर्स ने सोमवार को लेहमैन का टि्वटर अकाउंट हैक कर उसका नाम बदलकर कासिम सुलेमानी कर दिया। इसके बाद इस अकाउंट सेईरान के खिलाफ कई ट्वीट किए गए। इतना ही नहीं, कुछ न्यूज वेबसाइटों को टैग भी किया गया। ब्रिसबेन हीट ने थोड़ी देर बाद ट्वीट किया जिसमें लेहमैन के ट्विटर अकाउंट के हैक होने की जानकारी दी गई। इस फ्रैंचाइजी ने माफी भी मांगी।

No comments:

Post a Comment