Monday, January 6, 2020

दूसरा T20 आज, भारत को यहां हराना मुश्किल January 06, 2020 at 04:35PM

एजेंसियां, इंदौरभारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज इंदौर के होलकर स्टेडियम में है जहां भारतीय टीम आज तक एक भी इंटरनैशनल मैच नहीं हारी है। यहां भारत ने 2 टेस्ट, 5 वनडे, 1 टी20 खेले हैं और सभी जीते हैं। गुवाहाटी में संडे को सभी को इंतजार था कि जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन की इंटरनैशनल क्रिकेट में वापसी देखने को मिलेगी लेकिन बारिश और गीली पिच ने इस इंतजार को और बढ़ा दिया। दूसरे मैच में भी ज्यादा फोकस इन दोनों के प्रदर्शन पर रहेगा। बुमराह और युजवेंद्र चहल दोनों ही इंदौर टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला बोलर बन सकते हैं। इसके लिए चहल को 1 और बुमराह को 2 विकेट की दरकार है। पंत का खेलना तय! पूरी संभावना है कि पहले टी20 के लिए दोनों टीमों ने जो अपने अंतिम 11 खिलाड़ी चुने थे, वही इंदौर के मैच में उतरेंगे। ऐसा हुआ तो विकेटकीपर संजू सैमसन को अपना दूसरा इंटरनैशनल मैच खेलने के लिए कुछ और दिन राह देखनी होगी। संजू को श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश और वेस्ट इंडीज के खिलाफ हुई टी20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में चुना गया था लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। टीम मैनेजमेंट ने आलोचनाओं के निशाने पर चल रहे युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को तरजीह दी। पढ़ें- शिखर का प्लानओपनर शिखर धवन के लिए वर्ष 2019 अच्छा नहीं रहा क्योंकि अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण वह इंग्लैंड में हुए वनडे वर्ल्ड कप के बीच से ही बाहर हो गए। वहीं घुटने में चोट लगने के कारण पिछले साल दिसंबर में वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में नहीं खेल सके। वैसे शिखर नए साल में नई शुरुआत को बेताब है। वर्ष 2020 के अपने लक्ष्य के संदर्भ में धवन ने कहा कि इस साल मैं अपने और टीम के लिए ढेरों रन बनाना चाहता हूं और अधिक प्रभावी खिलाड़ी बनना चाहता हूं। अपनी टीम के लिए मैच जीतना चाहता हूं। वर्ल्ड कप भी जीतने की तमन्ना है।' परेरा ने किया अलर्टश्रीलंका के विकेटकीपर कुसल परेरा ने सीनियर खिलाड़ियों को सचेत करते हुए कहा कि अगर भारत को सीरीज में हराना है तो उन्हें अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी। परेरा ने हालांकि स्वीकार किया कि उनका प्रदर्शन भी उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा है। उन्होंने कहा, 'यह सीरीज मेरे लिए अच्छा अनुभव होगी क्योंकि मुझे जिम्मेदारी लेनी होगी। मुझे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी होगी और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करूंगा।' पढ़ें- चहल या कुलदीपपिछले कुछ टी20 मैचों में ये देखने को मिला है कि प्लेइंग XI में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल में से किसी एक को ही रखा जा रहा है। टीम मैनेजमेंट ऐसे बोलर्स को इलेवन में ज्यादा मौके दे रहा है जो जरूरत पड़ने पर तगड़े शॉट भी लगा सकते हैं। इसी के चलते वॉशिंगटन सुंदर और रविंद्र जाडेजा के अलावा क्रुणाल पंड्या को भी मौके मिले हैं। संभावित प्लेइंग XI भारत: (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमरा, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, दानुष्का गुणातिलका, कुसल परेरा, ओशाडा फर्नांडो, भानुका राजपक्षा, धनंजय, दासुन शनाका, इसुरू उडाना, वानिंदु हसारंगा, लाहिरू कुमारा

No comments:

Post a Comment