Monday, January 6, 2020

ऑस्ट्रेलिया 279 रन से जीता, न्यूजीलैंड को 7वीं बार सीरीज के सभी मैचों में हराया January 05, 2020 at 09:24PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को तीन टेस्ट की सीरीज के आखिरी मैच में 279 रन से हरा दिया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मैच के चौथे दिन सोमवार को उसने न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में 136 रन पर ऑलआउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 7वीं बार सीरीज के सभी मैच में हराया। किवी टीम के खिलाफ यह उसकी कुल 15वीं सीरीज जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार 2016 में न्यूजीलैंड को सीरीज में हराया था।

सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 454 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 256 रन ही बना सकी थी। इसके बाद कंगारू टीम ने दूसरी पारी को दो विकेट पर 217 रन के स्कोर पर घोषित कर दी। इस तरह न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए 416 रन का लक्ष्य दिया था।

वॉर्नर ने करियर का 24वां शतक लगाया
ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में ओपनर डेविड वॉर्नर ने नाबाद 111 रन बनाए। यह उनके करियर का 24वां शतक है। पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले मार्नश लबुशाने ने दूसरी पारी में 59 रन बनाए। उन्होंने सीरीज में 91.5 की औसत से कुल 549 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच चुना गया। जो बर्न्स ने 40 रन बनाए।

लियोन ने तीसरी बार टेस्ट में 10 विकेट लिए
नाथन लियोन ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे। लियोन ने तीसरी बार एक टेस्ट में कुल 10 विकेट लिए। साथ ही 18वीं बार पारी में पांच विकेट अपने नाम किए। लियोन के टेस्ट में कुल 390 विकेट हो गए। वे सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एंटीनी के बराबर पहुंच गए। उन्होंने इंग्लैंड के इयान बॉथम (383) को पीछे छोड़ा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट की सीरीज 3-0 से जीती।

No comments:

Post a Comment