Sunday, January 5, 2020

प्लेयर्स की सेहत पर असर पड़ता है तो AUS ओपन में देरी ठीक January 04, 2020 at 10:40PM

ब्रिस्बेन सर्बियाई टेनिस स्टार ने कहा कि अगर ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के धुएं से खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को खतरा महसूस होता है तो ऑस्ट्रेलियाई ओपन के आयोजकों को साल के पहले ग्रैंडस्लैम को देर से आयोजित कराने पर विचार करना चाहिए। वर्ष 2020 का शुरुआती मेजर टूर्नमेंट 20 जनवरी से मेलबर्न पार्क में शुरू होना है लेकिन जंगल में लगी आग शनिवार को पूर्व की ओर बढ़ी और इसका धुआं शहर में छा गया है, जिससे हवा की गुणवत्ता प्रभावित होगी। एटीपी खिलाड़ी परिषद के अध्यक्ष जोकोविच ने रविवार को सुबह कहा कि अगर ऐसा होता है तो इसमें देरी से आयोजित करना ही अंतिम विकल्प होगा लेकिन इसके बारे में चर्चा किए जाने की जरूरत है। वह ब्रिस्बेन में चल रही शुरुआती एटीपी कप टीम स्पर्धा में सर्बिया के लिए खेल रहे हैं, जब इस संदर्भ में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'आपने सही सवाल पूछा। निश्चितरूप से आपको विचार करना होगा क्योंकि खराब मौसम और खराब हालात के कारण आपको इस पर विचार करना ही होगा।' उन्होंने कहा, 'लेकिन मुझे लगता है कि यह बहुत ही अंतिम विकल्प होगा। लेकिन वे हर संभव कोशिश करेंगे कि दिनों के मामले में देरी नहीं हो।' जोकोविच ने कहा, 'मेरा मतलब है कि अगर बात खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले हालात की आएगी, तो मुझे लगता है कि हमें निश्चित रूप से इस पर विचार करना चाहिए।' ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग में अभी तक 24 लोगों की जान जा चुकी है।

No comments:

Post a Comment