Sunday, January 5, 2020

पांच जनवरी: आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया पहला एकदिवसीय मैच January 04, 2020 at 09:00PM

नई दिल्ली कुछ लोगों का मानना है कि क्रिकेट का असली मजा टेस्ट क्रिकेट में ही है, लेकिन ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है, जो भद्रजन के इस खेल में एकदिवसीय क्रिकेट में असली रोमांच ढूंढते हैं। पांच जनवरी के दिन का अन्तरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में एक खास स्थान है। दरअसल पहला एकदिवसीय अन्तरराष्ट्रीय मैच पांच जनवरी 1971 को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न मैदान पर खेला गया था। इन दिनों भले ही एकदिवसीय मुकाबला 50-50 ओवर का होता है, लेकिन यह पहला एकदिवसीय मैच 40-40 ओवर का था। हालांकि एक ओवर में उस समय 8 गेंद हुआ करती थीं। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने जीता और 82 रन बनाने वाले इंग्लैंड के जॉन एडरिच ने वनडे इतिहास में पहला मैन ऑफ द मैच खिताब हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे बिल लॉरी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जेफ्री बॉयकॉट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पहले वनडे इंटरनैशनल मैच की पहली गेंद का सामना किया इसके साथ ही वह ODI में आउट होने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए। इंग्लैंड की पूरी टीम 39.4 ओवर में 190 रन बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड की ओर से जॉन एडरिच ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए। 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 34.6 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

No comments:

Post a Comment