Sunday, January 5, 2020

4डे टेस्ट- क्रिकेट को मरने नहीं देंगे गांगुली: शोएब अख्तर January 05, 2020 at 07:08PM

नई दिल्ली क्रिकेट जगत में क्रिकेट की शीर्ष संस्था आईसीसी ने इन दिनों एक नई बहस छेड़ दिया है। आईसीसी का मानना है कि में लोगों का रूझान बढ़ाने के मकसद से इसे 5 दिन की बजाए 4 दिन का कर दिया जाना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का इंट्रेस्ट इसमें आ सके। लेकिन क्रिकेट जगत में आईसीसी के इस आइडिया को बकवास बताया जा रहा है और कई पूर्व दिग्गजों समेत वर्तमान दौर के बड़े-बड़े क्रिकेटर इस हास्यास्पद बता रहे हैं। इस कड़ी पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज भी शामिल हो गए हैं। शोएब ने भी इस आइडिया को बकवास करार देते हुए बीसीसीआई पर भरोसा जताया है कि वह टेस्ट क्रिकेट को मारने वाले इस फैसले पर अपनी मंजूरी नहीं देगा। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर आईसीसी के इस आइडिया की समीक्षा करते हुए इसे बकवास कदम बताया और साथ ही कहा कि यह कदम एशियाई देशों के खिलाफ एक साजिश है। उन्होंने सचिन तेंडुलकर की उस बात का समर्थन किया, जिसमें सचिन ने कहा था कि टेस्ट क्रिकेट से 5वां दिन हटाना मतलब स्पिनर्स से उनका हक छीनना है। शोएब ने कहा, 'हालांकि आईसीसी अपने इस आइडिया पर बीसीसीआई की मंजूरी के बिना एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकती। अख्तर ने कहा कि बीसीसीआई के अध्यक्ष इन दिनों पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली हैं और वह टेस्ट क्रिकेट को बहुत प्यार करते हैं और वह टेस्ट क्रिकेट को मार देने वाले आईसीसी के इस फैसले को अपना समर्थन नहीं दे सकते।' अपने यूट्यूब चैनल पर टेस्ट क्रिकेट पर बात करते हुए इस 44 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'चार दिन टेस्ट क्रिकेट खेलने वाला आइडिया बिल्कुल बकवास है और किसी को भी इसमें रुचि नहीं दिखानी चाहिए। बीसीसीआई के मुखिया सौरभ गांगुली एक समझदार इनसान हैं और वह ऐसा नहीं होने देंगे। वह टेस्ट क्रिकेट मरने नहीं देंगे। आईसीसी बीसीसीआई की मर्जी के बिना इस पारित नहीं कर सकती।' अख्तर ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान, श्रीलंका, भारत और बांग्लादेश के और भी खिलाड़ी इसके खिलाफ अपनी आवाज उठाएं। मैं चाहता हूं कि मेरे देश के और भी दिग्गज क्रिकेटर जैसे पीएम इमरान खान, जावेद मियांदाद, अब्दुल कादिर, सकलेन मुश्ताक आदि इसके खिलाफ अपनी आवाज उठाएं।' आईसीसी के 4 दिन के टेस्ट वाले इस प्रस्ताव की आलोचना सचिन तेंडुलकर, गौतम गंभीर, ग्लेन मैकग्रा, रिकी पॉन्टिंग जैसे दिग्गज इस प्रस्ताव को खारिज कर चुके हैं। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने भी इसे बकवास करार दिया है।

No comments:

Post a Comment