Thursday, January 2, 2020

रणजी में क्यों नहीं खेल रहे टीम इंडिया के खिलाड़ी January 01, 2020 at 09:48PM

गौरव गुप्ता, मुंबई अभी कुछ दिन पहले मुंबई का रेलवे से रणजी मैच था, जिसमें इन दिनों टीम इंडिया में खेल रहे मुंबई के बल्लेबाज और नहीं खेले थे। मुंबई की टीम यहां रेलवे से 10 विकेट से यह मैच हार गई, जो रेलवे के खिलाफ उनकी पहली हार थी। इसके बाद मुंबई के कई पूर्व क्रिकेटरों मे अय्यर और दुबे के इस ऐटीट्यूड की निंदा की थी क्योंकि वह तब मैच नहीं खेले जब वह भारतीय टीम के साथ नहीं थे। इसी दौरान पेसर दिल्ली के लिए हैदराबाद के खिलाफ नहीं खेले। सभी खिलाड़ियों ने यही बताया कि उन्हें टीम इंडिया के मेडिकल स्टाफ ने उन्हें आराम के लिए बोला है। मंगलवार को यह सामने आया कि कर्नाटक और टीम इंडिया के ओपनिंग टेस्ट बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भी मुंबई के खिलाफ होने वाला मैच मिस करेंगे। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को मालूम चला है कि अय्यर, दुबे और अग्रवाल इन सभी को भारतीय टीम के मेडिकल टीम ने 'आराम की सलाह' दी है, जिसमें नितिन पटेल और ट्रेनर निक वेब शामिल हैं। भारतीय मेडिकल टीम सभी खिलाड़ियों के वर्कलोड मॉनिटरिंग कर रही है। अय्यर और दुबे को भी सलाह के अनुसार ही रेस्ट के लिए कहा गया था। मयंक अब तक दो मैच खेल चुके हैं, लेकिन अब उन्हें थोड़ा सा आराम करना होगा क्योंकि उन्हें 10 जनवरी को भारत 'A' के साथ न्यू जीलैंड दौरे पर रवाना होना है।

No comments:

Post a Comment