Thursday, January 2, 2020

फ्रांस के वर्ल्ड कप विजेता पोग्बा यूनाइटेड छोड़कर बार्सिलोना जा सकते हैं, 800 करोड़ रु. की डील की तैयारी January 02, 2020 at 05:01PM

खेल डेस्क. यूरोपियन फुटबॉल में ट्रांसफर विंडो ओपन हो गई है। अब इंग्लैंड, स्पेन, फ्रांस, जर्मनी और इटली की सभी लीग के क्लब खिलाड़ियों को खरीद और बेच सकते हैं। साथ ही लोन पर भी ले सकते हैं। आरबी साल्जबर्ग के ताकुमी मिनामिनो इंग्लिश प्रीमियर लीग में टॉप पर चल रहे क्लब लिवरपूल से जुड़ गए हैं। लंदन की इन्वेस्टमेंट कंपनी कार्टरेट एनालिटिक्स के अनुसार, पॉल पोग्बा, क्रिस्टियन एरिकसन, ओलिवर गिराउड, गारेथ बेल सहित कई खिलाड़ी दूसरे क्लब से जुड़ सकते हैं। ट्रांसफर विंडो 31 जनवरी को बंद होगी।

पिछली ट्रांसफर विंडो में भी चर्चा थी कि फ्रांस के वर्ल्ड कप विनर पोग्बा यूनाइटेड छोड़ सकते हैं। इस बार भी उनका नाम ट्रांसफर में सबसे ऊपर है। वे इस सीजन में एड़ी की चोट के कारण कई मैच नहीं खेल सके हैं। हालांकि, यूनाइटेड के कोच ओले गनर ने कहा है कि हम पोग्बा को नहीं बेच रहे हैं।

ये खिलाड़ी भी दूसरे क्लब से जुड़ सकते हैं
वेदात मुरिकी, थॉमस लेमार, जेरोड बोवेन, लाएले टेलर, जो वोरेल, डैरेन रेनडोल्फ, जेड वेलेस, मुहम्मादु फाल, स्कॉट सिंक्लेयर, ग्लेन कामारा, सैम कोसग्रोव और जेनिओलो नया करार कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पॉल पोग्बा इस सीजन में एड़ी की चोट के कारण कई मैच नहीं खेल सके हैं। -फाइल फोटो

No comments:

Post a Comment