Thursday, January 2, 2020

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग, डेविड वॉर्नर हैरान January 02, 2020 at 12:34AM

सिडनीसलामी बल्लेबाज ने गुरुवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग से वह अभी तक स्तब्ध है और ऐसे संकट से निकालने में जी जान से जुटे दमकलकर्मी वास्तव में असली नायक हैं। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग में कम से कम 18 लोग मारे गए हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट सिडनी में शुरू हो रहा है। अंपायर यह तय करेंगे कि आग से उठते धुएं के कारण मैच निलंबित करना है या देर से शुरू करना है। वॉर्नर ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर लिखा, ‘मैंने अभी यह तस्वीर देखी और मैं स्तब्ध हूं। हम जब कल खेलने उतरेंगे तो ऑस्ट्रेलिया ही नहीं, न्यू जीलैंड टीम को भी यह नहीं भूलना चाहिए कि हम कितने किस्मतवाले हैं कि हम मनचाही जगह रह रहे हैं और मनचाहा काम कर रहे हैं।’ उन्होंने लिखा, ‘मेरी संवेदनायें दमकलकर्मियों के साथ है। हम हर एक दमकलकर्मी के साथ है। वे असली नायक है। हमें उन पर गर्व है।’ दोनों टीमें शुक्रवार को खेल शुरू होने से पहले आग में मारे गए दमकलकर्मियों के सम्मान में बांह पर काली पट्टी बांधेगी।

No comments:

Post a Comment