Sunday, July 26, 2020

'एंडरसन और ब्रॉड को इंग्लैंड टीम में एक-साथ खेलना चाहिए' July 26, 2020 at 02:45AM

मैनचेस्टरइंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि अनुभवी तेज गेंदबाज और पेसर ने एक दूसरे का अच्छा साथ दिया है। उनका कहना है कि इतने वर्षों में उनके प्रदर्शन ने साबित किया है कि उम्र सिर्फ एक नंंबर है। एंडरसन और ब्रॉड दोनों की उम्र 34 साल से ज्यादा है लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेक स्टीवर्ट का मानना है कि जब तक संभव हो, इन दोनों को राष्ट्रीय टीम में एक-साथ खेलना चाहिए। स्काइ स्पोर्ट्स के ‘क्रिकेट डिबेट’ पर स्टीवर्ट ने कहा, ‘ब्रॉड और एंडरसन को बाहर हो जाना चाहिए या नहीं या क्या वे एक साथ खेल सकते हैं, इस पर काफी कहा और लिखा गया। उन्होंने दिखा दिया कि भूल जाइए उनकी उम्र क्या है और उनके जन्म प्रमाण पत्र क्या कहते हैं- अगर आप अच्छे हैं तो उम्र मायने नहीं रखती।’ पढ़ें, स्टीवर्ट ने कहा, ‘मैं भविष्य के बारे में सोचने की सराहना करता हूं लेकिन ब्रॉड और एंडरसन जब भी नई गेंद थामते हैं तो दिखा देते हैं कि वे कितने बेहतर हैं और उन्होंने अपनी क्षमता दिखाई।’ ब्रॉड और एंडरसन ने एक साथ मिलकर 117 टेस्ट खेले हैं लेकिन पिछले 15 टेस्ट में उन्हें सिर्फ तीन बार एक साथ खेलने का मौका मिला है। इंग्लैंड ने 34 साल के ब्रॉड को साउथैम्पटन में पहले टेस्ट की टीम में जगह नहीं दी जिसे वेस्टइंडीज ने जीता। दूसरे टेस्ट में 37 साल के एंडरसन को आराम दिया गया। सीरीज के तीसरे और निर्णायक टेस्ट में दोनों को एक साथ उतारा गया और दोनों ने प्रभाव छोड़ा। ब्रॉड ने विंडीज टीम की पहली पारी में 6 विकेट झटके। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कॉर्क भी स्टीवर्ट से सहमत हैं और उनका कहना है कि एंडरसन और ब्रॉड की गेंदबाजी की अलग शैली टीम के लिए अच्छी है। इंग्लैंड के लिए 37 टेस्ट में 131 विकेट चटकाने वाले 48 साल के कॉर्क ने कहा, ‘मैं समझ सकता हूं कि लगातार टेस्ट हो रहे हैं और इंग्लैंड सुनिश्चित करना चाहता है कि वे (एंडरसन और ब्रॉड) ज्यादातर मैच खेलें।’ उन्होंने कहा, ‘वे दोनों मिलकर एक हजार टेस्ट विकेट चटकाने के करीब हैं और अपनी अलग अलग गेंदबाजी शैली से एक दूसरे का अच्छा साथ देते हैं। जब तक वे दोनों फिट हैं और खेलना चाहते हैं तो मेरे लिए वे हर टेस्ट खेलेंगे। अगर चोट को लेकर कोई चिंता है तो अलग बात है, नहीं तो वे मेरी लिस्ट में पहले दो खिलाड़ी हैं।’

No comments:

Post a Comment