Sunday, July 26, 2020

हैपी बर्थडे जोंटी रोड्स: बदलकर रख दिए फील्डिंग के मायने July 26, 2020 at 02:12PM

नई दिल्लीअगर आपसे कोई दुनिया के सर्वकालिक महान फील्डर्स चुनने को कहेगा तो शायद सबसे पहला नाम आप का ही लेंगे। जोंटी रोड्स जिसने क्रिकेट की दुनिया में फील्डिंग की परिभाषा और पैमाना बदल कर रख दिया। एक ऐसा खिलाड़ी जो फील्डिंग में वह सब कर सकता था जिसकी किसी ने उससे पहले शायद कल्पना भी न की हो। वह हवा में लेटकर फील्डिंग करता था। आज (27 जुलाई) को जोंटी रोड्स का 51वां जन्मदिन है। उनका पूरा नाम नाम जोनाथन नील रोड्स है जिनका जन्म साउथ अफ्रीका के नातल प्रांत में हुआ था। फरवरी 1992 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रोड्स ने जब मैदान पर उछलकर, छलांग लगाकर गेंद को रोकना शुरू किया तो पहले-पहल दुनिया हैरान रह गई। फील्डिंग पहले भी होती थी और अच्छी होती थी लेकिन यह कुछ अलग था। उन्होंने टेस्ट डेब्यू भारत के खिलाफ नवंबर 1992 में किया था। वह आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के फील्डिंग कोच रह चुके हैं। बिना खेले ही मैन ऑफ द मैचमैन ऑफ द मैच उसे चुना जाता है जिसने कमाल का खेल दिखाया हो। रोड्स को एक फर्स्ट क्लास मैच में मिला था। लेकिन कमाल की बात यह है कि वह उसमें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। उन्हें सब्सीट्यूट फील्डर के रूप में उतारा गया था। वहां उन्होंने जो कमाल की फील्डिंग की और सात कैच लपके। इसके बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। बेस्ट रन आउट ऑफ ऑल टाइमपाकिस्तान के खिलाफ 1992 वर्ल्ड कप मुकाबले में इंजमाम-उल-हक को आउट करने के लिए उनकी दौड़ और छलांग तो क्रिकेट प्रेमियों के दिमाग में दर्ज हो चुकी है। एक मैच में कैच का रेकॉर्डजोंटी के नाम एक और वर्ल्ड रेकॉर्ड है जिन्होंने साल 1993 के एक मैच में 5 कैच पकड़े थे। वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुंबई में यह मैच खेला गया था। क्रिकेट इतिहास में यह ऐसा रेकॉर्ड है, जिसे कोई नहीं तोड़ पाया। रोड्स ने विकेटकीपर के तौर पर नहीं बल्कि बतौर फील्डर पांच कैच पकड़े थे। हॉकी के लिए भी चुने गए रोड्स ने हॉकी में भी साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया। वह 1992 के ओलिंपिक के लिए टीम में चुने गए थे लेकिन उनकी टीम क्वॉलिफाइ ही नहीं कर पाई। चोट के कारण उन्होंने 1996 के ट्रायल्स में भाग ही नहीं लिया। करियर पर नजरजोंटी ने करियर में 52 टेस्ट और 245 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 3 शतक, 17 अर्धशतकों के दम पर 2532 रन दर्ज हैं। इसके अलावा वनडे में उन्होंने 5935 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 33 अर्धशतक हैं। भारत से है इतना प्याररोड्स को भारत से काफी प्यार है और इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी बेटी का नाम इंडिया है।

No comments:

Post a Comment