Sunday, July 26, 2020

गांगुली को 2023 तक रहना चाहिए BCCI अध्यक्ष: गावसकर July 25, 2020 at 11:46PM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि वह () को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का अध्यक्ष बने रहते देखना पसंद करेंगे। गावसकर ने साथ ही कहा कि वह सौरभ और उनकी टीम को 2023 वर्ल्ड कप के अंत तक साथ देखना पसंद करेंगे। गावसकर ने डेली मेल के लिए अपने कॉलम में लिखा, 'बीसीसीआई और उसके कुछ मान्यता प्राप्त संघों द्वारा कई आवेदनों की सुनवाई को स्थगित करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने भारतीय क्रिकेट को अनिश्चिता की स्थिति में पहुंचा दिया है। निश्चित ही, देश की सर्वोच्च अदालत के सामने क्रिकेट से भी ज्यादा कई अधिक महत्वपूर्ण मामले हैं। लेकिन भारतीय क्रिकेट प्रेमी उत्सुकता से फैसले का इंतजार कर रहे हैं।' उन्होंने आगे लिखा, 'व्यक्तिगत रूप से मैं सौरभ और उनकी टीम को भारत में 2023 वर्ल्ड कप के अंत तक साथ देखना पसंद करूंगा। लेकिन देखते हैं कि अदालत का क्या फैसला रहता है।' गावसकर ने लिखा, 'जैसे सौरभ ने शुरुआत में खराब समय के बाद भारतीय टीम को ऊपर उठाया और भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के अंदर विश्वास को बहाल किया, इसलिए वह और उनकी टीम बीसीसीआई प्रशासन के साथ भी ऐसा करने में सक्षम दिखते हैं।'

No comments:

Post a Comment